Advertisement

'कन्हैया के हत्यारे की बीजेपी नेताओं ने की थी सिफारिश', गहलोत ने उठाया पुराना मुद्दा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के मामले में बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. सीएम गहलोत ने कहा कि जब पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार किया तो बीजेपी के नेताओं ने उसे छुड़ाने के लिए फोन किए थे.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST
  • सीएम अशोक गहलोत ने साधा बीजेपी पर निशाना
  • प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

उदयपुर में 28 जून को टेलर कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. हालांकि आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक पुराना मुद्दा उठाते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि जब कन्हैया लाल के हत्यारों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया था, तो उसे छुड़ाने के लिए बीजेपी नेताओं ने फ़ोन किए थे. दरअसल, बीजेपी के नेता उसे छुड़ाना चाहते थे. बाद में खुलासा हुआ कि आरोपी बीजेपी के सक्रिय सदस्य है. दरअसल, कन्हैयालाल की हत्या से पहले उदयपुर पुलिस ने रियाज को मकान मालिक के साथ झगड़े के मामले में पकड़ा था.

Advertisement

राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के कैंडिडेट यशवंत सिन्हा सोमवार को जयपुर में थे. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वैसे तो आप लोगों ने और सोशल मीडिया ने कह दिया है कि आरोपियों के किसके साथ संबंध हैं, लेकिन बीजेपी के साथ किस लेवल के संबंध रहे हैं, ये सबको मालूम है. उन्होंने कहा कि इस बारे में रोज कुछ न कुछ खबरें भी आती रहती हैं.

सीएम गहलोत ने कहा कि अभी हाल ही में ही खबर आई कि उदयपुर में रियाज जिस मकान में किराए से रहता था उसके मकान मालिक ने शिकायत की थी कि यह लोग तंग करते हैं, पता नहीं कौन-कौन लोग घर पर आते हैं, धमकाते हैं और किराया नहीं देते. इसके बाद पुलिस कार्रवाई करती, उससे पहले ही बीजेपी नेताओं के फोन आ गए थे. इतना ही नहीं, ये कहा गया था कि ये हमारा कार्यकर्ता है, इसको तंग मत करो.

Advertisement

वहीं कांग्रेस ने हत्यारों के बीजेपी कार्यकर्ता होने को लेकर उदयपुर में पोस्टर भी लगाए हैं. इसके साथ ही कांग्रेस बीजेपी पर इस मामले में लगातार हमलावर बनी हुई है. दरअसल, इसके साथ ही रियाज अत्तारी की बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीरें भी सामने आई थीं. 

उदयपुर के धानमंडी इलाके में 28 जून को कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई थी. नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने को लेकर कन्हैयालाल को धमकियां मिल रही थीं. उन्होंने अपने पड़ोसी के खिलाफ इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह करवा दी थी. इसके कुछ दिन रियाज और गौस मोहम्मद ने वारदात को अंजाम दिया था.
 

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement