Advertisement

'कन्हैयालाल हत्याकांड असम में होता तो 10 मिनट में हिसाब बराबर कर देते', राजस्थान में बोले हिमंता बिस्वा सरमा

राजस्थान के उदयपुर में एक साल पहले हुए कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कोटा में परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर कहा कि अगर कन्हैयालाल हत्याकांड असम में होता तो 10 मिनट में हिसाब बराबर कर दिया जाता.

राजस्थान के कोटा में परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर संबोधित करते हेमंता बिस्वा सरमा. राजस्थान के कोटा में परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर संबोधित करते हेमंता बिस्वा सरमा.
चेतन गुर्जर
  • कोटा,
  • 22 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या को एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है. लेकिन असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के बयान के बाद इस पर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है. उन्होंने राजस्थान के कोटा में कन्हैयालाल हत्याकांड की याद दिलाते हुए कहा है कि अगर असम में ऐसा कोई केस हुआ होता तो वह 10 मिनट में हिसाब बराबर कर देते.

Advertisement

दरअसल, असम के सीएम ने यह बात कोटा के उमेद सिंह स्टेडियम में परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर कही. उन्होंने कहा,'मान लीजिए अगर उदयपुर जैसा कांड असम में होता तो तुरंत ही मीडिया में दूसरी न्यूज भी आती कि 10 मिनट में हिसाब चुकता कर दिया गया है.'

गहलोत जैसे नेताओं की वजह से हिंदुओं की दुर्दशा

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा,'अशोक गहलोत जैसे लोग कुर्सी पर बैठे हैं. राहुल जैसे नेता हैं. इस वजह से ही आज हिंदुओं की यह दुर्दशा हुई है. कांग्रेस कहती थी आर्टिकल 370 मत हटाओ हल्ला हो जाएगा. जब हिंदू 80 फीसदी हैं तो कौन आपको क्या कर सकता है, लेकिन उनको हिंदुओं पर विश्वास नहीं है. बाबर उनका दोस्त है और उनका काम भी बाबर जैसा है.'

हिंदुओं की जन्मभूमि है राजस्थान: असम CM

Advertisement

असम के मुख्यमंत्री ने राजस्थान सीएम अशोक गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान हिंदुओं की जन्मभूमि है. लेकिन मुख्यमंत्री कहते हैं कि मैं राजस्थान को हिंदूवादी राज्य नहीं बनने दूंगा. उन्होंने आगे कहा,'राजस्थान में हजारों सालों से हिंदू हैं. आज भी हैं और जब तक सूरज-चांद रहेगा, तब तक राजस्थान हिंदूवादी राज्य ही रहेगा. राजस्थान हिंदुओं की जन्मभूमि है. कांग्रेस की इजाजत से राजस्थान के लोग हिंदू नहीं बने थे.'

5 साल से क्यों नहीं शुरू की अन्नपूर्णा योजना

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा,'मैं 22 साल कांग्रेस में रहा हूं. कांग्रेस चुनाव से पहले कोई न कोई बांटने की स्कीम निकालती है. इसके बाद उससे ही चुनाव का खर्चा निकाल लेती है. अन्नपूर्णा फूड पैकेट गरीबों के लिए नहीं है, यह किसी की जेब गर्म करने के लिए है. अगर गरीबों के लिए अन्नपूर्णा पैकेट निकालना था तो 5 साल पहले क्यों नहीं निकला. कोरोना में लोगों के सामने खाने की दिक्कत थी, फिर कोरोना काल में क्यों नहीं निकला?'

कन्हैयालाल के परिवार को न्याय की आस

बता दें कि 28 जून 2022 का वो दिन जब राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में टेलर कन्हैयालाल की दो लोगों ने बेरहमी से हत्या कर डाली थी. इस हत्या को नुपूर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान का समर्थन करने के कारण रियाज और गौस मोहम्मद नामक शख्त ने अंजाम दिया था. इस हत्याकांड को एक साल हो ज्यादा हो चुका है. अभी भी यह केस कोर्ट में चल रहा है.

Advertisement

ताजा हालात की बात करें तो कन्हैया लाल के परिवार के घर के बाहर अब भी पुलिसकर्मी रहते हैं. ताकि उन्हें कोई नुकसान न पहुंचा दें. पत्नी जसोदा अपने दिवंगत पति की सिलाई मशीन को निहारती रहती हैं. इन्हें लोगों को दिखाती हैं. पिता के बिना बेटे अपना जन्मदिन तक नहीं मनाते. पत्नी को आज तक उनके पति की हत्या का वीडियो नहीं दिखाया गया है, वो कहती हैं कि उनका बस चले तो हत्यारों को मार डालें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement