Advertisement

राजस्थान के चौमूं में पलटा CNG से भरा टैंकर... कॉन्स्टेबल ने शीशा तोड़कर बचाई ड्राइवर की जान, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

राजस्थान के चौमू में सीएनजी से भरा टैंकर पलट गया, जिसके बाद पुलिस ने समय रहते ट्रैफिक डायवर्ट करवा दिया. इसी के साथ तुरंत फायर टेंडर्स को मौके पर बुला लिया गया. पुलिस की इस तत्परता की वजह से एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल पूर्ण ने टैंकर ड्राइवर को गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकाला और उसकी जान बचाई.

कॉन्स्टेबल ने शीशा तोड़कर बचाई ड्राइवर की जान. (Screengrab) कॉन्स्टेबल ने शीशा तोड़कर बचाई ड्राइवर की जान. (Screengrab)
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 29 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

Rajasthan News: जयपुर के चौमू इलाके में बड़ा हादसा होते-होते बच गया. यहां सीएनजी से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. भांकरोटा में कुछ दिन पहले हुए हादसे को देखते हुए चौमू पुलिस ने तत्परता दिखाई और तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की.

घटना की सूचना मिलते ही चौमू पुलिस ने तुरंत ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया, जिससे इलाके में भीड़भाड़ और हादसे की आशंका कम हो गई. इसी के साथ तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुला लिया गया. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल ने अपनी जान जोखिम में डालकर टैंकर में फंसे ड्राइवर को बचाया. उन्होंने शीशा तोड़कर ड्राइवर को बाहर निकाला. पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मौत के मुंह में धकेल रही U-Turn लेने की मजबूरी... क्या सरकारी लापरवाही का नतीजा है जयपुर अग्निकांड?

बता दें कि बीते दिनों जयपुर-अजमेर हाइवे पर यू-टर्न लेते समय कंटेनर ट्रक एक टैंकर से टकरा गया था, जिससे उसका आउटलेट नोजल टूट गया और गैस का गुबार हवा में फैल गया था.

इसके बाद कुछ ही मिनटों में गैस में आग लग गई और आग के एक बड़े गोले ने जाम में फंसे 30 से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया था. इस दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे. अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई की स्थिति गंभीर है. 

यह दर्दनाक हादसा 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाइवे पर हुआ था, जिसमें कई लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. मरने वालों में कई लोग ऐसे भी थे, जो हादसे के बाद जिंदा जल गए थे. धमाका इतना खतरनाक था कि आसपास की करीब 40 गाड़ियों में आग लग गई थी, जिसके बाद ये गाड़ियां जलकर खाक हो गई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement