Advertisement

'देश में कोचिंग सिस्टम बैन किया जाए', कोटा में बढ़ते सुसाइड केस पर बोले राजस्थान के मंत्री

राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि आत्महत्या करना पाप है. उन्होंने कहा कि सुसाइड के बारे में सोचना भी पाप है और इसे करना उससे भी बड़ा पाप है. वहीं कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने उन कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जहां छात्र सुसाइड कर रहे हैं.

कोटा में सुसाइड केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं (Photo: Vani Gupta/Aajtak) कोटा में सुसाइड केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं (Photo: Vani Gupta/Aajtak)
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 28 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

राजस्थान के कोटा में छात्रों के सुसाइड की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. बीते रविवार को NEET की तैयार कर रहे 2 स्टूडेंट्स ने सुसाइड कर लिया था. इसी बीच राजस्थान के कैबिनेट मंत्री महेश जोशी ने कहा कि देश में कोचिंग प्रणाली पर प्रतिबंध लगाने वाली नीति लागू होनी चाहिए. 

महेश जोशी ने कोटा में होने वाले सुसाइड को लेकर चिंता जताई है. इस साल कोटा में सुसाइड के 24 मामले सामने आए हैं. उन्होंने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि देश में कोचिंग प्रणाली पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को इस प्रणाली पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक नीति लानी चाहिए.

Advertisement

इस बीच राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि आत्महत्या करना पाप है. उन्होंने कहा कि सुसाइड के बारे में सोचना भी पाप है और इसे करना उससे भी बड़ा पाप है. वहीं कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने उन कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जहां छात्र सुसाइड कर रहे हैं.

राजस्थान के सार्वजनिक स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग विभाग (PHED) मंत्री महेश जोशी ने कहा कि माता-पिता पर एजुकेशन लोन का बोझ उम्मीदवारों के बीच तनाव की बड़ी वजहों में से एक है. उन्होंने कहा कि केंद्र को एक नीति बनानी चाहिए ताकि माता-पिता को शिक्षा के लिए पैसे उधार न लेने पड़ें.

27 अगस्त को 2 छात्रों ने किया सुसाइड

27 अगस्त को आविष्कार शंबाजी कासले (17) ने जवाहर नगर में अपने कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग की छठी मंजिल से दोपहर करीब 3.15 बजे छलांग लगा ली. उसने यह कदम इंस्टीट्यूट का टेस्ट देने के बाद उठाया. विज्ञान नगर के सीओ धर्मवीर सिंह ने कहा कि संस्थान के कर्मचारी कासले को अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

कासले की मौत के चार घंटे बाद ही आदर्श राज (18) ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने बताया कि आदर्श प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था, उसने रविवार शाम करीब 7 बजे कुन्हाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में अपने किराए के फ्लैट में फांसी लगा ली. हर साल 2 लाख से अधिक छात्र इंजीनियरिंग के लिए JEE और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए NEET जैसे कॉम्पटीशन एग्जाम की तैयारी के लिए कोटा जाते हैं.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement