Advertisement

राजस्थान: बस और ट्रक की हुई सीधी भिड़ंत, 2 बारातियों की मौत, 3 की हालत गंभीर

राजस्थान के सीकर में देर रात एक ट्रक और बस के बीच टक्कर हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर है. मरने वाले दोनों शख्स बाराती थे और एक शादी से लौट रहे थे. एक मृतक की उम्र महज 12 साल है.

सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत
सुशील कुमार जोशी
  • सीकर,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

राजस्थान के सीकर में देर रात बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना दादिया थाना की है जहां देर रात बस और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. 

भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और  2 लोगों की जान चली गई. इस हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है.  2 घायलों का इलाज सीकर के एसके अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement

फिलहाल दादिया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक डीपर लाईट यूज नहीं करने और संकरी रोड होने के कारण यह हादसा हुआ है. फिलहाल मृतकों के शवों को एस के हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. 

वहीं इस हादसे की जांच अधिकारी संतोषी कुमारी ने बताया कि बस में सवार सभी बाराती थे जो देर रात पिपराली से वापस जा रहे थे, इसी दौरान रघुनाथगढ़ में सामने से आ रहे ट्रक से बस की टक्कर हो गई. हादसे में रामेश्वर और 12 साल के लोकेश की वहीं मौत हो गई, इसके अलावा तीन लोग घायल भी हुए हैं जिसमें एक को जयपुर रेफर किया गया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement