Advertisement

'जहां-जहां प्रियंका गांधी जनसभाएं करती हैं...', सचिन पायलट का बड़ा बयान

सचिन पायलट शनिवार को टोंक जिले के निवाई में रविवार को होने वाली कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की विशाल जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब-जब और जहां-जहां प्रियंका गांधी जनसभाएं करती हैं, कांग्रेस पार्टी को बहुत फायदा होता है.

सचिन पायलट और प्रियंका गांधी. (फाइल फोटो) सचिन पायलट और प्रियंका गांधी. (फाइल फोटो)
मनोज तिवारी
  • टोंक ,
  • 09 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने शनिवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जब-जब और जहां-जहां प्रियंका गांधी जनसभाएं करती हैं, कांग्रेस पार्टी को बहुत फायदा होता है. कल निवाई में होने जा रही प्रियंका गांधी की जनसभा का भी कांग्रेस को फायदा होगा. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से विजय हासिल कर नया इतिहास रच देगी.

Advertisement

पायलट शनिवार को टोंक जिले के निवाई में रविवार को होने वाली कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की विशाल जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने आए थे. इस दौरान उनके साथ चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के अलावा निवाई विधायक प्रशांत बैरवा भी थे.

बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के उनके निवाई पहुंचने की सूचना मिलते ही, सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हो गए. देखते ही देखते 'पायलट जिंदाबाद' के नारे लगने शुरू हो गए. सभा स्थल पर पहुंचते ही जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा अन्य कांग्रेसी नेताओं द्वारा पायलट का जोरदार स्वागत किया गया. 

'जब-जब प्रियंका गांधी ने जनसभाएं हुई हैं...'

पायलट ने यहां कलेक्टर चिन्मयी गोपाल से तैयारियों की जानकारी ली. फिर मीडिया से भी रूबरू हुए. पायलट ने कहा कि जब-जब प्रियंका गांधी ने जनसभाएं हुई हैं, कांग्रेस को इसका फायदा हुआ है. इस सभा से भी कांग्रेस को बहुत लाभ होगा.

Advertisement

'बीजेपी की यात्रा का असर नहीं होने वाला'

पायलट ने दावा किया कि कांग्रेस तीनों राज्यों में विजय हासिल करेगी. उन्होंने बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा को बेकार की कवायद बताया. कहा कि बीजेपी कभी भी सशक्त विपक्ष की भूमिका नहीं निभा सकी है. ऐसे नें उनकी यात्रा का कुछ भी असर नहीं होने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement