
डॉ. गिरिजा व्यास अपने घर के पूजाघर में रोजाना की तरह पूजा कर रही थी कि इसी दौरान दीपक से उनकी चुनरी में आग लगी और तेजी से कपड़ों में फैल गई. इससे वह झुलस गईं और उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया और फिर उन्हें अहमदाबाद रेफर कर दिया गया.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास सोमवार को राजस्थान के उदयपुर शहर में अपने घर में आरती करते समय झुलस गईं.व्यास (79) को उदयपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. हालात गंभीर होने के बाद उन्हें आगे के उपचार के लिए अहमदाबाद रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: स्वयंवर जैसे शो बंद होने चाहिएः गिरिजा व्यास
आरती करते समय झुलसीं
उनके भाई गोपाल शर्मा ने बताया कि व्यास आरती कर रही थीं, इसी दौरान उनके दुपट्टे में नीचे जल रहे दीपक से आग लग गई. जैसे ही आग लगी तो वह चिल्लाने लगीं जिसके बाद वहां परिजन पहुंचे और तुरंत कपड़ों से आग बुझाई गईं और परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल ले गए.
परिजन में उन्हें लेकर तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचे. हालात गंभीर होने के बाद उन्हें अहमदाबाद के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया.व्यास कांग्रेस की एक प्रमुख नेता हैं, जिन्होंने राज्य और केंद्र सरकार में मंत्री के रूप में काम किया है. वह राजस्थान कांग्रेस की अध्यक्ष थीं और राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.