Advertisement

'मुझे टिकट नहीं दी तो इस सीट पर 40 हजार वोटों से हारेगी कांग्रेस...', बोले MLA अमीन खान

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में शिव विधानसभा सीट से विधायक अमीन खान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने क्षेत्र में आयोजित एक चुनावी सभा के दौरान कहा कि शिव विधानसभा में उनके अलावा कोई मुलसमान जीतकर आए तो 1 लाख एक रुपये इनाम देंगे.

सभा में बोलते कांग्रेस विधायक अमीन खान. सभा में बोलते कांग्रेस विधायक अमीन खान.
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर ,
  • 10 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की अंदरूनी कलह सामने आने लगी है. टिकट कटने की आशंका के चलते नेताओं ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में एक नाम है बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक अमीन खान का. 

दरसअल, शिव विधानसभा क्षेत्र से इस बार बाड़मेर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फतेह खान और पूर्व मंत्री अब्दुल हादी की बहू शम्मा बानो भी दावेदारी कर रही हैं. लिहाजा, अमीन खान अपनी ही पार्टी के जिलाध्यक्ष की दावेदारी को लेकर आम जनता को नसीहत देने में जुट गए हैं.

Advertisement

विधायक अमीन खान ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक चुनावी सभा के दौरान जनता से कहा कि शिव विधानसभा में उनके अलावा कोई मुलसमान जीतकर आए तो आपको 1 लाख एक रुपये इनाम दूंगा. दावा किया कि उनके अलावा जो भी चुनाव लड़ेगा, 40 हजार वोटों से हारेगा.

मैंने कभी नहीं कहा कि सिफारिश करो- अमीन खान

कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान के समर्थकों पर विधायक अमीन खान ने तंज कसते हुए कहा कि कुछ 50 लोग मिलकर बाड़मेर में जाकर फतेह खान को टिकट देने की वकालत करते हैं. उनसे कहना चाहूंगा, 'मैंने आपके काम और विकास में क्या कमी रखी? मैंने कभी नहीं कहा कि टिकट के लिए मेरी पार्टी से सिफारिश करो. पार्टी जिसको टिकट देना चाहेगी देगी'.

जिलाध्यक्ष को बताया था बेईमान

इससे पहले विधायक अमीन खान ने बाड़मेर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष को बेईमान बताया था. जयपुर में कांग्रेस कमेटी की बैठक से बाहर आते ही मीडिया ने उनसे सवाल किया कि पूर्व मंत्री अब्दुल हादी और फतेह खान टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. इस पर अमीन ने पार्टी जिलाध्यक्ष को बेईमान बताते हुए भ्रष्ट होने का आरोप लगाया था.

Advertisement

'मुझे या मेरे बेटे को टिकट दे पार्टी' 

बीते दिनों कांग्रेस के सीडब्ल्यूसी सदस्य और विधानसभा प्रभारी बाड़मेर आए थे. इस दौरान अमीन खान ने कहा था, 'मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुझे जानते हैं. अगर उम्र का कोई तकाजा है तो मुझे टिकट न देकर मेरे बेटे को टिकट दें. वरना, शिव विधानसभा सीट पर कांग्रेस का बहुत बुरा हाल होगा'.

यहां गौर करने वाली बात ये है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट युवाओं को मौका देने की बात करते आए हैं. साथ ही कांग्रेस पार्टी के सर्वे में कई मौजूदा मंत्री और विधायक हराने की कगार पर हैं. ऐसे में पार्टी युवाओं को मौका देने का सोच रही है.

शिव विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक अमीन खान 82 वर्ष के हैं. दो अन्य दावेदारी की वजह से विधायक को यह लगने लगा है कि उनकी टिकट कट सकती है. लिहाजा, वो अब पूरे चुनावी रंग में आ गए हैं और अपने क्षेत्र में लगातार जनसंवाद में जुट गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement