Advertisement

Congress president nomination: थरूर, खड़गे और त्रिपाठी ने किया नामांकन, इनमें पार्टी से कोई अधिकृत नहीं

aajtak.in | नई दिल्ली | 30 सितंबर 2022, 7:57 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज नामांकन की आखिरी तारीख है. मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरा. इन दोनों नेताओं के अलावा झारखंड के कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी ने भी नामांकन दाखिल किया. इससे पहले दिग्विजय सिंह ने ऐलान कर दिया कि वे अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज नामांकन की आखिरी तारीख है. मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरा. इन दोनों नेताओं के अलावा झारखंड के कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी ने भी नामांकन दाखिल किया. इससे पहले दिग्विजय सिंह ने ऐलान कर दिया कि वे अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. दिग्विजय सिंह ने ये ऐलान अध्यक्ष पद की रेस में मल्लिकार्जुन खड़गे के शामिल होने के बाद किया. अब कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और केएन त्रिपाठी के बीच रह गया है. नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है.  

7:57 PM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के प्रत्याशी थरूर और खड़गे ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं

Posted by :- Udit Narayan

शशि थरूर ने ट्वीट किया और कहा- मल्लिकार्जुन खड़गेजी से बात की और आने वाले चुनाव में उन्हें शुभकामनाएं दीं. उन्होंने याद किया, जब मैं उनसे पहली बार संयुक्त राष्ट्र में काम के दिनों में बेंगलुरु में मिला था, तब वे गृह मंत्री थे. हमने लोकसभा में एक साथ अच्छा काम किया और उन्होंने हमेशा की तरह मुझे शुभकामनाएं दीं.
 

 

5:49 PM (2 वर्ष पहले)

गहलोत वापस जयपुर पहुंचे

Posted by :- Udit Narayan

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली दौरे से वापस जयपुर पहुंच गए हैं. वे सबसे पहले सीएम आवास पहुंचे. बता दें  गहलोत ने एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और रविवार के घटनाक्रम पर खेद जताया था. गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्षा से घटनाक्रम को लेकर माफी मांगी थी. आज उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे के नामांकन में हिस्सा लिया. उसके बाद वे वापस जयपुर लौट गए. कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी शनिवार तक राजस्थान में सीएम को लेकर फैसला ले सकती हैं.

5:24 PM (2 वर्ष पहले)

मोदी की विचारधारा और नीतियां भारत को तोड़ रहीं: जयराम रमेश

Posted by :- Udit Narayan

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि लोग कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो कर रही है तो भारत को तोड़ कौन रहा है? हमारा जवाब है पीएम मोदी की विचारधारा, नीतियां और व्यक्तित्व. यही कारण है कि साढ़े पांच महीने, 3570 किमी लंबी ये भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई है.

5:08 PM (2 वर्ष पहले)

तीनों उम्मीदवार में से कोई भी पार्टी से अधिकृत नहीं

Posted by :- Udit Narayan

चुनाव अथॉरिटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में खड़गे, थरूर और केएन त्रिपाठी में से कोई भी पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार नहीं है. ये तीनों प्रत्याशी अपने विवेक पर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पूरी प्रक्रिया में तटस्थ रहेंगी और अगर कोई दावा करता है कि उसके पास उनका (सोनिया) समर्थन है तो यह गलत है.

Advertisement
5:03 PM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में तीन उम्मीदवार: मिस्त्री

Posted by :- Udit Narayan

कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव अथॉरिटी के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने नामांकन के आखिरी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नामांकन के बारे में जानकारी दी. मिस्त्री ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा 14 फॉर्म, शशि थरूर द्वारा 5 और केएन त्रिपाठी द्वारा 1 फॉर्म जमा किया गया है. शनिवार को हम फॉर्मों की जांच करेंगे और उसी दिन शाम को हम वैध फॉर्म और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे. 

4:54 PM (2 वर्ष पहले)

मैं बचपन से कांग्रेसी रहा हूं: खड़गे

Posted by :- Udit Narayan

कांग्रेस अध्यक्ष पद का नामांकन दाखिल करने के बाद राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं बचपन से ही कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा रहा हूं. जब मैं 8वीं, 9वीं कक्षा में था, तब से गांधी, नेहरू विचारधारा का प्रचार करता था.

4:53 PM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस अब भाई-बहन की पार्टी: जेपी नड्डा

Posted by :- Udit Narayan

वहीं, ओडिशा के भुवनेश्वर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिमट कर भाई-बहन की पार्टी बन गई है. ये अब एक राष्ट्रीय पार्टी नहीं है. 

4:45 PM (2 वर्ष पहले)

सिर्फ कांग्रेस के पास चुनाव का सिस्टम

Posted by :- Udit Narayan

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके पास अध्यक्ष के चुनाव का सिस्टम है. भारतीय राजनीति में कांग्रेस का सबसे बड़ा योगदान सर्वसम्मति रही है, जब ये संभव नहीं होता तो हमारे पास चुनाव होता है. प्रत्येक मतदाता के पास क्यूआर कोडित मतदाता पहचान पत्र है. ये लोकतांत्रिक राजनीति का हिस्सा है.

4:41 PM (2 वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने कहा- हमने अपने देश को शून्य से खड़ा किया

Posted by :- Udit Narayan

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम भारत जोड़ो यात्रा क्यों कर रहे हैं? देश जोड़ने के लिए. हम मीलों पैदल क्यों चल रहे हैं? आपकी आवाज उठाने के लिए. आप हमारे साथ सुबह-शाम क्यों चल रहे हैं? देश के लिए. आज देश में महंगाई, बेरोजगारी और नफरत ने आम लोगों की जिंदगी में मुश्किलें ही मुश्किलें पैदा कर दी हैं. हमारी यात्रा जिस शहर, गांव, प्रदेश से होकर गुजर रही है, वहां लोग मुझसे अपनी परेशानियां बता रहे हैं. हमने अपने देश को शून्य से खड़ा किया, हमारे किसानों ने इसे सींचा, नौजवानों ने मजबूत किया, महिलाओं ने आगे बढ़ाया, बुज़ुर्गों ने रास्ता दिखाया और बच्चों ने आशा की लौ जलाई, तब जाकर हमारा देश तपते-तपते कुंदन बना. आज वक्त है, जब हमें सकारात्मकता को बढ़ाना है, आपस में एक-दूसरे का सहारा बनना है, प्रेम-करुणा-दया-एकता-सद्भाव की भावना को सबसे आगे रखना है.
 

Advertisement
4:39 PM (2 वर्ष पहले)

थरूर खड़गे और त्रिपाठी ने किया नामांकन

Posted by :- Udit Narayan

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में आज नामांकन का आखिरी दिन था. शाम 4 बजे के बाद कांग्रेस ने ट्वीट किया- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया चल रही है, इससे पहले आज राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा सांसद डॉ. शशि थरूर ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसके अलावा, झारखंड कांग्रेस के नेता केएन त्रिपाठी ने भी आज नामांकन पत्र दाखिल किया है. उन्होंने बताया कि मैंने आज पार्टी अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. पार्टी नेताओं के फैसले का सम्मान होगा.

 

2:51 PM (2 वर्ष पहले)

30 नेता बने खड़गे के प्रस्तावक

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस के कुल 30 नेताओं ने कांग्रेस के अध्यक्ष के चुनाव के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का प्रस्ताव रखा है.  

2:01 PM (2 वर्ष पहले)

खड़गे ने भी भरा पर्चा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर दिया है. 

 

1:27 PM (2 वर्ष पहले)

झारखंड के इस नेता ने भी भरा पर्चा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

झारखंड कांग्रेस नेता के.एन. त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने आज पार्टी अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं का जो भी निर्णय होगा उसका सम्मान करेंगे. 

1:26 PM (2 वर्ष पहले)

खड़गे नामांकन दाखिल करने पहुंचे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मल्लिकार्जुन खड़गे नामांकन दाखिल करने के लिए कांग्रेस दफ्तर पहुंच गए हैं. 

Advertisement
1:02 PM (2 वर्ष पहले)

नामांकन भरने पहुंचे शशि थरूर

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस सांसद शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए AICC कार्यालय पहुंचे. 

12:36 PM (2 वर्ष पहले)

खड़गे का प्रस्तावक बनूंगा- गहलोत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अशोक गहलोत ने कहा कि मैं मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रस्तावक बनूंगा. पार्टी ने फैसला किया है मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर, यह खुशी की बात है. मुझे पद की कोई लालसा नहीं है. जहां तक मुख्यमंत्री की बात है वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी फैसला करेंगी. 

11:54 AM (2 वर्ष पहले)

दिग्विजय सिंह ने कहा- जीवनभर कांग्रेस के लिए काम किया

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिग्विजय सिंह ने कहा, मैंने पूरी जिंदगी कांग्रेस के लिए काम किया और करता रहूंगा. मैं हमेशा दलित-आदिवासियों और गरीबों के लिए खड़ा रहा, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ लड़ता रहा और गांधी-नेहरू परिवार के लिए मेरी प्रतिबद्धता...ये तीन चीजें हैं, जिनसे मैंने कभी समझौता नहीं किया. 
 

11:46 AM (2 वर्ष पहले)

दिग्विजय सिंह ने कहा- चुनाव नहीं लड़ूंगा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मल्लिकार्जुन खड़गे की एंट्री के बाद दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि खड़गे अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है और मैं उनका काफी आदर भी करता हूं. इसलिए मैंने तय किया है कि मैं उनका (नामांकन भरने में) समर्थन करुंगा. मैं उनका प्रस्तावक बनूंगा. 

11:04 AM (2 वर्ष पहले)

मुकाबला खड़गे और थरूर के बीच में- प्रमोद तिवारी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि दिग्विजय सिंह इसलिए अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे थे, क्योंकि मैदान में कोई नहीं था. उन्होंने कहा कि ये चुनाव शशि थरूर औऱ मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच में है. 

 

 

Advertisement
10:26 AM (2 वर्ष पहले)

खड़गे की उम्मीदवारी पर क्या बोले थरूर?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

शशि थरूर ने कहा कि जब मल्लिकार्जुन खड़गे अपना नामांकन दाखिल करेंगे तब मैं उस पर कुछ कह सकूंगा. वे पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और मेरा उनके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं. जब आप किसी दौड़ में हिस्सा लेते हैं तो आप पूरे आत्मविश्वास के साथ दौड़ते हैं. 

10:08 AM (2 वर्ष पहले)

पर्चा भरने से पहले राजघाट पहुंचे थरूर

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस सांसद शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने से पहले राजघाट पहुंचे. यहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. वे आज दोपहर में नामांकन भरेंगे.

 

10:01 AM (2 वर्ष पहले)

थरूर बोले- मैं नामांकन दाखिल करने जा रहा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ''मैं दोपहर में नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं. हम सब एक ही कांग्रेस विचारधारा को साझा करते हैं. हम चाहते हैं कि पार्टी मजबूत हो. ये कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है. यह मित्रतापूर्ण मकाबला होने जा रहा है.''

 

थरूर के घर पहुंचे ढोल नगाड़े वाले.
9:40 AM (2 वर्ष पहले)

दिग्विजय सिंह हट सकते हैं पीछे

Posted by :- Panna Lal

कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव में एक नया मोड़ आया है. आज कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से मुलाकात की है. इसी के साथ ये संकेत मिल रहा है कि अबतक अध्यक्ष पद की रेस में आगे चल रहे दिग्विजय सिंह अपना नामांकन नहीं कर सकते हैं. इस बीच शशि थरूर ने कहा है कि वे अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर गंभीर हैं. शशि थरूर ने कहा कि वे आज दोपहर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल करने जा रहे हैं. दिग्विजय सिंह के बारे में उन्होंने कहा कि हम एक ही विचारधारा को मानते हैं और चाहते हैं कि पार्टी मजबूत हो, ये फ्रेंडली कॉन्टेस्ट है, हमारे बीच कोई प्रतिद्वंदिता नहीं है.  

8:32 AM (2 वर्ष पहले)

17 अक्टूबर को चुनाव, 19 को नतीजे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
Advertisement
8:05 AM (2 वर्ष पहले)

खड़गे लड़ सकते हैं अध्यक्ष पद का चुनाव

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं. (इनपुट- राजदीप सरदेसाई)

7:57 AM (2 वर्ष पहले)

खड़गे पर आखिरी फैसला सोनिया लेंगी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया से मुलाकात की है. मल्लिकार्जुन के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने को लेकर आखिरी फैसला सोनिया गांधी लेंगी. खड़गे 8 बार के विधायक, दो बार लोकसभा सांसद एक बार राज्यसभा सांसद रहे हैं. वे सिर्फ 2019 में लोकसभा चुनाव हारे हैं. खड़गे दलित नेता हैं. वे कर्नाटक के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. (इनपुट- नागार्जुन)

7:50 AM (2 वर्ष पहले)

भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक पहुंची

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज से कर्नाटक में दाखिल होगी. इसी बीच चर्चा है कि कर्नाटक से आने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे भी कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हो गए हैं. उन्होंने गुरुवार रात को सोनिया गांधी से भी मुलाकात की है. (इनपुट सुप्रिया भारद्वाज और नागार्जुन)

7:23 AM (2 वर्ष पहले)

अशोक गहलोत रेस से बाहर

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

इससे पहले गुरुवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद खुद को चुनावी रेस से बाहर कर लिया. गहलोत ने कहा कि राजस्थान में जो सियासी घटनाक्रम हुआ, उसे देखते हुए वे काफी दुखी हैं, और इस माहौल में चुनाव नहीं लड़ेंगे. गहलोत के सीएम पद पर बने रहने को लेकर भी सस्पेंस गहरा गया है. पार्टी की तरफ से बताया गया है कि एक या दो दिन में इस पर फैसला हो जाएगा.

7:23 AM (2 वर्ष पहले)

दिग्विजय सिंह आए मैदान में

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गहलोत के चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद दिग्विजय इस रेस में उतर आए हैं. उन्होंने साफ किया है कि वे शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं हो सका कि दिग्विजय को पार्टी हाइकमान ने समर्थन दिया है या नहीं. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उन्होंने स्वयं चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. सूत्रों का कहना है कि पार्टी हाइकमान दलित उम्मीदवार के नाम पर विचार कर रहा है, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सबसे आगे चल रहा है. इसके अलावा, मीरा कुमार, मुकुल वासनिक (G-23) और कुमारी शैलजा का नाम भी चर्चा में है. खड़गे आज सुबह सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात पर सभी की निगाहें टिकी हैं.
 

Advertisement
7:22 AM (2 वर्ष पहले)

थरूर के अलावा G-23 से कोई और भी? 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

देर रात G-23 के कुछ नेताओं ने आनंद शर्मा के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. इनमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मनीष तिवारी, पृथ्वीराज चव्हाण का नाम शामिल है. इस बैठक के बाद इसके बाद आनंद शर्मा अशोक गहलोत से मिलने दिल्ली के जोधपुर हाउस पहुंचे. माना जा रहा है कि शशि थरूर (G-23) से इतर इन नेताओं में से भी कोई उम्मीदवार हो सकता है. इन G-23 के नेताओं के बीच वेट एंड वॉच की स्थिति चल रही है.

7:22 AM (2 वर्ष पहले)

थरूर-दिग्विजय का नामांकन करना फाइनल! 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

इधर, शशि थरूर (G-23) शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने गुरुवार को दिग्विजय सिंह के साथ बैठक की और दोनों नेताओं ने कहा कि उनका मुकाबला प्रतिद्वंद्वियों का नहीं, बल्कि दोस्तों के बीच होगा और अंतत: कांग्रेस की जीत होगी. दिन में दिग्विजय सिंह ने नामांकन पत्र के कुल 10 सेट कलेक्ट किए. उन्होंने कहा कि वे शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. झारखंड में पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने भी पार्टी के शीर्ष पद के लिए नामांकन पत्र का एक सेट कलेक्ट किया. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 अक्टूबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.