कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज नामांकन की आखिरी तारीख है. मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरा. इन दोनों नेताओं के अलावा झारखंड के कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी ने भी नामांकन दाखिल किया. इससे पहले दिग्विजय सिंह ने ऐलान कर दिया कि वे अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. दिग्विजय सिंह ने ये ऐलान अध्यक्ष पद की रेस में मल्लिकार्जुन खड़गे के शामिल होने के बाद किया. अब कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और केएन त्रिपाठी के बीच रह गया है. नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है.
शशि थरूर ने ट्वीट किया और कहा- मल्लिकार्जुन खड़गेजी से बात की और आने वाले चुनाव में उन्हें शुभकामनाएं दीं. उन्होंने याद किया, जब मैं उनसे पहली बार संयुक्त राष्ट्र में काम के दिनों में बेंगलुरु में मिला था, तब वे गृह मंत्री थे. हमने लोकसभा में एक साथ अच्छा काम किया और उन्होंने हमेशा की तरह मुझे शुभकामनाएं दीं.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली दौरे से वापस जयपुर पहुंच गए हैं. वे सबसे पहले सीएम आवास पहुंचे. बता दें गहलोत ने एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और रविवार के घटनाक्रम पर खेद जताया था. गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्षा से घटनाक्रम को लेकर माफी मांगी थी. आज उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे के नामांकन में हिस्सा लिया. उसके बाद वे वापस जयपुर लौट गए. कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी शनिवार तक राजस्थान में सीएम को लेकर फैसला ले सकती हैं.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि लोग कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो कर रही है तो भारत को तोड़ कौन रहा है? हमारा जवाब है पीएम मोदी की विचारधारा, नीतियां और व्यक्तित्व. यही कारण है कि साढ़े पांच महीने, 3570 किमी लंबी ये भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई है.
चुनाव अथॉरिटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में खड़गे, थरूर और केएन त्रिपाठी में से कोई भी पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार नहीं है. ये तीनों प्रत्याशी अपने विवेक पर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पूरी प्रक्रिया में तटस्थ रहेंगी और अगर कोई दावा करता है कि उसके पास उनका (सोनिया) समर्थन है तो यह गलत है.
कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव अथॉरिटी के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने नामांकन के आखिरी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नामांकन के बारे में जानकारी दी. मिस्त्री ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा 14 फॉर्म, शशि थरूर द्वारा 5 और केएन त्रिपाठी द्वारा 1 फॉर्म जमा किया गया है. शनिवार को हम फॉर्मों की जांच करेंगे और उसी दिन शाम को हम वैध फॉर्म और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष पद का नामांकन दाखिल करने के बाद राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं बचपन से ही कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा रहा हूं. जब मैं 8वीं, 9वीं कक्षा में था, तब से गांधी, नेहरू विचारधारा का प्रचार करता था.
वहीं, ओडिशा के भुवनेश्वर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिमट कर भाई-बहन की पार्टी बन गई है. ये अब एक राष्ट्रीय पार्टी नहीं है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके पास अध्यक्ष के चुनाव का सिस्टम है. भारतीय राजनीति में कांग्रेस का सबसे बड़ा योगदान सर्वसम्मति रही है, जब ये संभव नहीं होता तो हमारे पास चुनाव होता है. प्रत्येक मतदाता के पास क्यूआर कोडित मतदाता पहचान पत्र है. ये लोकतांत्रिक राजनीति का हिस्सा है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम भारत जोड़ो यात्रा क्यों कर रहे हैं? देश जोड़ने के लिए. हम मीलों पैदल क्यों चल रहे हैं? आपकी आवाज उठाने के लिए. आप हमारे साथ सुबह-शाम क्यों चल रहे हैं? देश के लिए. आज देश में महंगाई, बेरोजगारी और नफरत ने आम लोगों की जिंदगी में मुश्किलें ही मुश्किलें पैदा कर दी हैं. हमारी यात्रा जिस शहर, गांव, प्रदेश से होकर गुजर रही है, वहां लोग मुझसे अपनी परेशानियां बता रहे हैं. हमने अपने देश को शून्य से खड़ा किया, हमारे किसानों ने इसे सींचा, नौजवानों ने मजबूत किया, महिलाओं ने आगे बढ़ाया, बुज़ुर्गों ने रास्ता दिखाया और बच्चों ने आशा की लौ जलाई, तब जाकर हमारा देश तपते-तपते कुंदन बना. आज वक्त है, जब हमें सकारात्मकता को बढ़ाना है, आपस में एक-दूसरे का सहारा बनना है, प्रेम-करुणा-दया-एकता-सद्भाव की भावना को सबसे आगे रखना है.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में आज नामांकन का आखिरी दिन था. शाम 4 बजे के बाद कांग्रेस ने ट्वीट किया- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया चल रही है, इससे पहले आज राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा सांसद डॉ. शशि थरूर ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसके अलावा, झारखंड कांग्रेस के नेता केएन त्रिपाठी ने भी आज नामांकन पत्र दाखिल किया है. उन्होंने बताया कि मैंने आज पार्टी अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. पार्टी नेताओं के फैसले का सम्मान होगा.
कांग्रेस के कुल 30 नेताओं ने कांग्रेस के अध्यक्ष के चुनाव के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का प्रस्ताव रखा है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर दिया है.
झारखंड कांग्रेस नेता के.एन. त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने आज पार्टी अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं का जो भी निर्णय होगा उसका सम्मान करेंगे.
मल्लिकार्जुन खड़गे नामांकन दाखिल करने के लिए कांग्रेस दफ्तर पहुंच गए हैं.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए AICC कार्यालय पहुंचे.
अशोक गहलोत ने कहा कि मैं मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रस्तावक बनूंगा. पार्टी ने फैसला किया है मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर, यह खुशी की बात है. मुझे पद की कोई लालसा नहीं है. जहां तक मुख्यमंत्री की बात है वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी फैसला करेंगी.
दिग्विजय सिंह ने कहा, मैंने पूरी जिंदगी कांग्रेस के लिए काम किया और करता रहूंगा. मैं हमेशा दलित-आदिवासियों और गरीबों के लिए खड़ा रहा, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ लड़ता रहा और गांधी-नेहरू परिवार के लिए मेरी प्रतिबद्धता...ये तीन चीजें हैं, जिनसे मैंने कभी समझौता नहीं किया.
मल्लिकार्जुन खड़गे की एंट्री के बाद दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि खड़गे अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है और मैं उनका काफी आदर भी करता हूं. इसलिए मैंने तय किया है कि मैं उनका (नामांकन भरने में) समर्थन करुंगा. मैं उनका प्रस्तावक बनूंगा.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि दिग्विजय सिंह इसलिए अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे थे, क्योंकि मैदान में कोई नहीं था. उन्होंने कहा कि ये चुनाव शशि थरूर औऱ मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच में है.
शशि थरूर ने कहा कि जब मल्लिकार्जुन खड़गे अपना नामांकन दाखिल करेंगे तब मैं उस पर कुछ कह सकूंगा. वे पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और मेरा उनके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं. जब आप किसी दौड़ में हिस्सा लेते हैं तो आप पूरे आत्मविश्वास के साथ दौड़ते हैं.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने से पहले राजघाट पहुंचे. यहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. वे आज दोपहर में नामांकन भरेंगे.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ''मैं दोपहर में नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं. हम सब एक ही कांग्रेस विचारधारा को साझा करते हैं. हम चाहते हैं कि पार्टी मजबूत हो. ये कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है. यह मित्रतापूर्ण मकाबला होने जा रहा है.''
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव में एक नया मोड़ आया है. आज कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से मुलाकात की है. इसी के साथ ये संकेत मिल रहा है कि अबतक अध्यक्ष पद की रेस में आगे चल रहे दिग्विजय सिंह अपना नामांकन नहीं कर सकते हैं. इस बीच शशि थरूर ने कहा है कि वे अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर गंभीर हैं. शशि थरूर ने कहा कि वे आज दोपहर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल करने जा रहे हैं. दिग्विजय सिंह के बारे में उन्होंने कहा कि हम एक ही विचारधारा को मानते हैं और चाहते हैं कि पार्टी मजबूत हो, ये फ्रेंडली कॉन्टेस्ट है, हमारे बीच कोई प्रतिद्वंदिता नहीं है.
मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं. (इनपुट- राजदीप सरदेसाई)
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया से मुलाकात की है. मल्लिकार्जुन के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने को लेकर आखिरी फैसला सोनिया गांधी लेंगी. खड़गे 8 बार के विधायक, दो बार लोकसभा सांसद एक बार राज्यसभा सांसद रहे हैं. वे सिर्फ 2019 में लोकसभा चुनाव हारे हैं. खड़गे दलित नेता हैं. वे कर्नाटक के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. (इनपुट- नागार्जुन)
राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज से कर्नाटक में दाखिल होगी. इसी बीच चर्चा है कि कर्नाटक से आने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे भी कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हो गए हैं. उन्होंने गुरुवार रात को सोनिया गांधी से भी मुलाकात की है. (इनपुट सुप्रिया भारद्वाज और नागार्जुन)
इससे पहले गुरुवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद खुद को चुनावी रेस से बाहर कर लिया. गहलोत ने कहा कि राजस्थान में जो सियासी घटनाक्रम हुआ, उसे देखते हुए वे काफी दुखी हैं, और इस माहौल में चुनाव नहीं लड़ेंगे. गहलोत के सीएम पद पर बने रहने को लेकर भी सस्पेंस गहरा गया है. पार्टी की तरफ से बताया गया है कि एक या दो दिन में इस पर फैसला हो जाएगा.
गहलोत के चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद दिग्विजय इस रेस में उतर आए हैं. उन्होंने साफ किया है कि वे शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं हो सका कि दिग्विजय को पार्टी हाइकमान ने समर्थन दिया है या नहीं. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उन्होंने स्वयं चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. सूत्रों का कहना है कि पार्टी हाइकमान दलित उम्मीदवार के नाम पर विचार कर रहा है, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सबसे आगे चल रहा है. इसके अलावा, मीरा कुमार, मुकुल वासनिक (G-23) और कुमारी शैलजा का नाम भी चर्चा में है. खड़गे आज सुबह सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात पर सभी की निगाहें टिकी हैं.
देर रात G-23 के कुछ नेताओं ने आनंद शर्मा के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. इनमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मनीष तिवारी, पृथ्वीराज चव्हाण का नाम शामिल है. इस बैठक के बाद इसके बाद आनंद शर्मा अशोक गहलोत से मिलने दिल्ली के जोधपुर हाउस पहुंचे. माना जा रहा है कि शशि थरूर (G-23) से इतर इन नेताओं में से भी कोई उम्मीदवार हो सकता है. इन G-23 के नेताओं के बीच वेट एंड वॉच की स्थिति चल रही है.
इधर, शशि थरूर (G-23) शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने गुरुवार को दिग्विजय सिंह के साथ बैठक की और दोनों नेताओं ने कहा कि उनका मुकाबला प्रतिद्वंद्वियों का नहीं, बल्कि दोस्तों के बीच होगा और अंतत: कांग्रेस की जीत होगी. दिन में दिग्विजय सिंह ने नामांकन पत्र के कुल 10 सेट कलेक्ट किए. उन्होंने कहा कि वे शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. झारखंड में पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने भी पार्टी के शीर्ष पद के लिए नामांकन पत्र का एक सेट कलेक्ट किया. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 अक्टूबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.