Advertisement

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पलटी तेज रफ्तार कार, पति-पत्नी की मौत, कई रिश्तेदार घायल

राजस्थान के अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुए एक दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. यह हादसा तब हुआ जब परिवार मेहंदीपुर बालाजी मंदिर (दौसा) दर्शन के लिए जा रहा था और इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गई.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • अलवर,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

राजस्थान के अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले एक दंपति की मौत हो गई. वहीं उनका दो साल का बेटा और चार अन्य रिश्तेदार घायल हो गए.

पुलिस के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब परिवार मेहंदीपुर बालाजी मंदिर (दौसा) दर्शन के लिए जा रहा था और इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार चला रहे 29 साल के कमल और उनकी 26 साल की पत्नी अनुष्का को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना में घायल कमल के दो वर्षीय बेटे विभान, रिश्तेदार राजकुमार (38), उनकी पत्नी पूजा (32), बेटी दिव्यांशी (6) और बेटे रुद्राक्ष (3) का इलाज चल रहा है. मृतक कमल एक निजी कंपनी में कार्यरत थे और अपनी पत्नी और परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर निकले थे. इस दुर्घटना से कमल और उनके रिश्तेदारों के घर में मातम पसरा हुआ है.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में हादसे की वजह कार का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement