Advertisement

Alwar: हार्ट अटैक से CRPF जवान की मौत, ग्रामीणों ने निकाली तिरंगा यात्रा

अलवर के बानसूर में सीआरपीएफ जवान सुरेंद्र सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया. नागालैंड में तैनात इस जवान का पार्थिव शरीर गांव में लाया गया, जहां तिरंगा यात्रा निकाली गई और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. परिजनों के साथ पूरा गांव शोक में डूबा हुआ था.

हार्ट अटैक से CRPF जवान की मौत हार्ट अटैक से CRPF जवान की मौत
हिमांशु शर्मा
  • अलवर ,
  • 13 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

अलवर में सीआरपीएफ के जवान सुरेंद्र सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया, जिससे उनके पैतृक गांव बानसूर के बलावास में शोक की लहर दौड़ गई. जवान सुरेंद्र सिंह नागालैंड के कोहिमा में 78वीं बटालियन में तैनात थे. 

सुरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचते ही तिरंगा यात्रा के साथ श्रद्धांजलि दी गई. ग्रामीणों ने उनके सम्मान में तिरंगा रैली निकाली, जिसमें जब तक सूरज चांद रहेगा, सुरेंद्र तेरा नाम रहेगा के नारे गूंज उठे. इस दौरान देशभक्ति गीत भी बजाए गए, जिससे माहौल और भावुक हो गया. 

Advertisement

जवान की हार्ट आटैक से मौत 

जवान को सीआरपीएफ के साथी जवानों ने तीन राउंड फायर कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया. सैनिक का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.  सुरेंद्र सिंह के बेटे वीरेंद्र ने नम आंखों से अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी. परिजनों का इस दौरान रो-रो कर बुरा हाल था और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ था.

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत, एसडीएम अनुराग हरित, तहसीलदार राजेंद्र सिंह राठौड़, थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक, प्रधान सुमन यादव और कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर सैनिक को अंतिम विदाई दी. सुरेंद्र सिंह के जाने से पूरे गांव में शोक की लहर है और लोगों ने उनकी वीरता को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement