Advertisement

'आपका बेटा रेप के मामले में फंस गया है...' पुलिस बनकर साइबर ठगों ने किया कॉल, बोले- ऑनलाइन पैसे भेजो

राजस्थान के धौलपुर (Dholpur) में साइबर ठगों ने दो लोगों को पाकिस्तानी नंबरों से कॉल किया. ठगों ने पुलिस बनकर कहा कि आपका बच्चा पुलिस कस्टडी में है और उन्हें बचाना चाहते हो तो ऑनलाइन पैसे भेजो. पीड़ितों ने मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद वे ठगी का शिकार होने से बच गए.

पुलिस बनकर साइबर ठगों ने किया कॉल. (Representational image) पुलिस बनकर साइबर ठगों ने किया कॉल. (Representational image)
उमेश मिश्रा
  • धौलपुर,
  • 24 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

साइबर अपराधी इन दिनों ठगी के नए-नए तरीके अपनाकर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं. ये ठग कभी पुलिस अधिकारी तो कभी सीबीआई या इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर लोगों को कॉल करते हैं. ऐसा ही मामला राजस्थान के धौलपुर से सामने आया है. यहां ठगों ने पुलिस और सीबीआई अफसर बनकर एक महिला और पुरुष को कॉल किया और रुपयों की मांग की.

Advertisement

दरअसल, धौलपुर में ऐसी दो घटनाएं हुई हैं. पहला मामला जिले की सैंपऊ में शिवनगर कॉलोनी का है. यहां रिंकू परमार की पत्नी सीमा के मोबाइल पर वॉट्सएप कॉल आया. कॉल करने वाले ने सीमा से कहा कि तुम्हारे बेटे को छेड़छाड़ के मामले में थाने में बंद कर रखा है. अगर बेटे को बचाना चाहती हो तो तीस हजार रुपये इसी नंबर पर डाल दो.

ठगों ने पुलिस अफसर बनकर पाकिस्तानी नंबर से कॉल किया था. कॉल पर ठग की बातें सुनकर सीमा डर गई और तुरंत पति रिंकू को जानकारी दी. इसके बाद रिंकू तत्काल सैपऊ पुलिस थाने पहुंच गया और वहां बेटे को बंद करने का कारण पूछा तो पुलिस उसकी बातें सुन हैरान रह गई. पुलिस कर्मियों ने रिंकू को बताया कि थाने में छेड़छाड़ के मामले में कोई भी बंद नहीं है.

Advertisement

एसएचओ गंभीर सिंह ने रिंकू परमार से जब मामले के बारे में जानकारी ली और उसकी पत्नी सीमा के मोबाइल पर आए वॉट्सएप कॉल वाले नंबर की जांच की तो पाकिस्तान का नंबर निकला. इसके बाद रिंकू ने फ्रॉड कॉल का केस दर्ज कराया और बेटे का पता लगाने स्कूल पहुंच गए. उनका बेटा स्कूल में था.

यह भी पढ़ें: साइबर क्राइम ब्रांच का फर्जी अफसर बन ठगी करने वाले अरेस्ट, कारोबारी को भेजी थी नकली नोटिस

वहीं दूसरा मामला धौलपुर शहर का हैं. यहां एक एकाउंट्स ऑफिसर उत्तम चंद्र गोयल के मोबाइल पर वॉट्सएप कॉल आया और कहा कि आपका बेटा रेप के मामले में फंस गया है और उसके साथ चार दोस्त भी शामिल हैं. अगर बच्चे को जेल भेज देंगे तो उसकी लाइफ खराब हो जाएगी.

ठग कहता है कि आपकी सीबीआई इंस्पेक्टर विक्रम आदित्य से बात कराता हूं. इसके बाद दूसरा ठग सीबीआई इंस्पेक्टर विक्रम आदित्य बनकर कहता है कि इसने बहुत बड़ा क्राइम किया है. आपका बेटा बोलता है कि दोस्तों की वजह से फंसा हूं. अगर इसको जेल भेज दिया तो इसकी पूरी लाइफ खराब हो जाएगी और आपकी भी बेइज्जती होगी. इस दौरान बच्चे के रोने की आवाज आती है.

बच्चे के पिता उत्तम चंद्र बोलते हैं कि मत रो, मैं आ रहा हूं. ठग उत्तम चंद्र से चालीस हजार रुपये की डिमांड करता है, लेकिन उत्तम चंद्र रकम से ज्यादा पचास हजार रुपये देने के लिए बोलते हैं. इसके बाद ठग ऑनलाइन पैसे डालने के लिए बोलता है. उत्तम चंद्र गोयल ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है.

Advertisement

ठगों की कॉल के बारे में पुलिस ने क्या बताया?

एसएचओ गंभीर सिंह ने कहा कि साइबर ठगी का मामला आया है. वॉट्सएप कॉल आया था और बच्चे की किडनैपिंग कर रुपयों की डिमांड की. पाकिस्तानी नंबर से कॉल आया था. लोग अनजान कॉल न उठाएं और ओटीपी किसी को नहीं दें. ठग नए नए तरीके अपना रहे हैं.

पुलिस वाले बनकर कॉल करते हैं कि बच्चा किसी मामले में पुलिस ने पकड़ लिया है या किडनैप कर लिया हैं. उसके बाद पैसों की डिमांड की जाती है. अगर किसी के पास ऐसा कॉल आता है तो निकटतम थाने को अवगत कराएं. पार्सल के नाम पर भी ठगी की जा रही है. वीडियो कॉल पर भी ब्लैकमेलिंग करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement