Advertisement

डूबे घर-मकान, अस्पतालों में भरा पानी, Cyclone बिपरजॉय से राजस्थान के रेगिस्तान में सैलाब का मंज़र

राजस्थान में तूफानी बारिश से कई जिलों में सैलाब का संकट पैदा हो गया है. साइक्लोन बिपरजॉय के असर से हुई भीषण बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं. अजमेर से लेकर पाली तक के इलाके बारिश के पानी में डूब गए हैं. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अभी बारिश से राहत नहीं मिलने की संभावना व्यक्त की है.

Flood Like Situation in Rajasthan Flood Like Situation in Rajasthan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

गुजरात के बाद चक्रवात बिपरजॉय का सबसे ज्यादा बुरा असर राजस्थान पर नजर आ रहा है. यहां के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के यहां के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. जालोर में लगातार 36 घंटे की बरसात से हालात बिगड़ गए हैं. इसके अलावा सिरोही और बाड़मेर में भी बाढ़ जैसे हालात हैं.

साइक्लोन बिपरजॉय के असर से हुई भीषण बारिश में अजमेर से लेकर पाली तक के इलाके पानी में डूब गए हैं. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अभी बारिश से राहत नहीं मिलने की संभावना व्यक्त की है. फिलहाल, राहत और बचाव कार्य टीम अति संवेदनशील इलाकों से लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है.

Advertisement

हीटवेव से जूझ रहे यूपी-बिहार में कब होगी बारिश? साइक्लोन बिपरजॉय के असर से मौसम बदलने का अलर्ट
 

जालोर के रानीवाड़ा के सुरावा का बांध टूटने से सांचौर शहर मे पानी घुस आया है. दुकानों में 5 से 6 फीट तक पानी भर गया. वहीं, अजमेर के अस्पतालों में लबालब पानी भरा दिख रहा है.. पाली, जोधपुर, सिरोही में बारिश की वजह से बड़ी बर्बादी हुई है. यहां के कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.

उफान पर हैं नदी-नाले

राजस्थान के आपदा एवं राहत सचिव पीसी किशन ने कहा कि बाड़मेर, जालौर और  सिरोही समेत राज्य के कई हिस्सों में अगले 15-20 घंटों में भारी बारिश का भी अलर्ट है. हमारी टीमें अलर्ट पर हैं.  पिंडवाड़ा, आबू रोड और रेवाड़ के कई बांध अब भर चुके हैं. नदी, नाले उफान पर हैं. सिरोही के बतिसा बांध का जलस्तर 315 मीटर है और बांध से पानी छोड़ा जा रहा है.

Advertisement

59 लोगों को किया गया रेस्क्यू

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को पाली के ऐरण पुरा रोड में 226 मिमी, सिरोही में 155 मिमी, जालौर में 123 मिमी और जोधपुर शहर में 91 मिमी बारिश दर्ज की गई. राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) के कमांडेंट राजकुमार गुप्ता के मुताबिक, जालोर के भीनमाल कस्बे की बाढ़ प्रभावित ओड बस्ती में फंसे 39 नागरिकों को बचाया गया. वहीं, बाड़मेर जिले के धौरीमन्ना शहर के निचले इलाकों में जल-जमाव के कारण घरों में फंसे 20 लोगों को भी रेस्कयू कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.

अब तक 4 लोगों की मौत

बाड़मेर और राजसमंद जिलों में बारिश से जुड़ी दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत चार लोगों की मौत की भी खबरें हैं. बाड़मेर के सेवड़ा थानाध्यक्ष हंसाराम के मुताबिक गंगासरा गांव में रविवार की सुबह दो नाबालिग भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, राजसमंद पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक राजसमंद के बघोटा गांव में प्रेमसिंह राजपूत (45) की जमीन खिसकने और केलवा थाना क्षेत्र की लाली बाई (48) की घर की बालकनी गिरने से मौत हो गई.

पिछले  24 घंटों के दौरान जालोर, सिरोही, बाड़मेर में भारी बारिश

Advertisement

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान जालोर, सिरोही, बाड़मेर और पाली जिलों और राज्य के कई अन्य हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. उन्होंने कहा कि पाली, राजसमंद, अजमेर और उदयपुर जिलों और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो रही है. शर्मा ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान अजमेर और उदयपुर संभाग के जिलों में छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह बारिश ने गर्मी से दी राहत, जानें पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
 

मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को सुबह 8.30 बजे तक जालौर के चीतलवाना में 336 मिमी, जसवंतपुरा में 291 मिमी, रानीवाड़ा में 317 मिमी, शिवगंज में 315 मिमी, सुमेरपुर में 270 मिमी, चोहटन में 266 मिमी, धोरीमन्ना में 256 मिमी, रानी में 249 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम कार्यालय ने कहा, रेवधार में 243 मिमी और बाली में 240 मिमी बारिश हुई है. कई अन्य स्थानों पर 67-203 मिमी बारिश दर्ज की गई.

अपने शहर का मौसम जानने  के लिए यहां क्लिक करें..

अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट

मौसम विभाग की तरफ से अगले 24 घंटे के लिए पाली, सिरोही, राजसमंद और उदयपुर में रेड अलर्ट जारी किया गया है. अधिकारी ने कहा कि अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, टोंक, बूंदी, जयपुर, नागौर और जालौर में छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहेगी. शर्मा ने कहा कि हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू और बीकानेर में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement