Advertisement

Alwar: दबंगों ने दलित परिवार पर लाठी-डंडों से किया हमला, महिलाओं को भी नहीं बख्शा

अलवर के रेणी स्थित उकेरी गांव में दबंगों ने दलित परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसमें 3 महिलाओं सहित 6 लोग घायल हो गए. 6 में 5 घायलों का इलाज फिलहाल राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में चल रहा है. वहीं, जब यह हमला हुआ तो किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
शरत कुमार
  • अलवर,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

राजस्थान के अलवर स्थित एक गांव में दबंगों ने एक दलित परिवार पर हमला कर दिया. हमलावरों ने लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की. इसमें 3 महिलाओं सहित 6 लोग घायल हो गए. इनमें गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक, मामला रेणी थाना क्षेत्र का है.

यहां जमीन को लेकर लंबे समय से दो पक्षों में विवाद चल रहा था. आरोपियों ने 15 दिसम्बर को पीड़ित परिवार के पशुओं के चारे को आग लगा दी थी. जिसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने मामले को रफादफा कर दिया. इसके बाद आरोपियों का हौसला बढ़ गया व उन्होंने योजना बनाकर दलित परिवार पर हमला बोल दिया.

Advertisement

इस घटना में आरोपियों ने तीन लोगों के पैर फर्सी से काट दिए. हमले में घायल 5 लोगों का अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने कहा कि पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

हमले का वीडियो वायरल
हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. दरअसल, जब दबंग मारपीट कर रहे थे तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया था. फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में देखा गया कि किस तरीके से महिलाओं को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा. उनकी भी लाठी-डंडों से पिटाई की. लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement