Advertisement

राजस्थान: दलित दूल्हा-दुल्हन को मंदिर में घुसने से रोका, पुजारी ने कहा- तुम्हारे लिए बाहर बनाई गई है जगह

जालोर के नीलकंठ महादेव मंदिर में शादी के बाद पूजा करने आए दलित दूल्हा-दुल्हन को प्रवेश नहीं करने दिया गया. दूल्हे के परिजनों और पुजारी के बीच इसे लेकर बहस और गालीगलौच शुरू हो गई. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. पुलिस ने पीड़ित दूल्हे की शिकायत पर SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत किया मामला दर्ज. पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत किया मामला दर्ज.
नरेश सरनाऊ (बिश्नोई)
  • जालोर,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST
  • नीलकंठ मंदिर में दलित दूल्हा-दुल्हन को मंदिर में घुसने से रोका
  • भाद्राजून पुलिस ने एसी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज किया केस

राजस्थान के जालोर जिले में एक मंदिर के पुजारी ने दलित दूल्हा-दुल्हन को मंदिर में प्रवेश करने से रोका और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. मामला भाद्राजून के नीलकंठ महादेव मंदिर का है. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे पुजारी दलित दूल्हा-दुल्हन को बाहर से ही माथा टेकने को बोल रहा है.

Advertisement

दूल्हे और उसके परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो पुजारी पक्ष के साथ उनकी बहस हो गई. दूल्हे का आरोप है पुजारी ने उन्हें मंदिर में घुसने और पूजा करने से रोका. पुजारी वेला भारती ने उन्हें कहा कि वे बाहर ही माथा टेकें क्योंकि उनके लिए पूजा करने का स्थान वही है. पीड़ित दूल्हे ने इसकी शिकायत पुलिस को की.

एसपी ने दिए मामला दर्ज करने के निर्देश
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने एक्शन लेते हूए भाद्राजून थाना प्रभारी को पुजारी के विरुद्ध एससी- एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए. दूल्हे ने बताया कि 21 अप्रैल को आहोर के साढ़ण गांव में वे बारात लेकर पहुंचे थे. गुरुवार को फेरे लेने के बाद शुक्रवार को विदाई होनी थी. लेकिन राजस्थानी परंपरा के अनुसार विदाई से पहले दूल्हा-दुल्हन को मंदिर में पूजा और नारियल चढ़ाना था.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
दूल्हा-दुल्हन परिवार सहित नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचे तो उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया गया. उन्हें बाहर नारियल चढ़ाने के लिए कहा गया, जब दोनों पक्षों में बहस हो रही थी तो वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement