Advertisement

Rajasthan: दलित युवती की रेप के बाद हत्या, सिनेमा हॉल के बाहर मिला शव, आरोपियों में पुलिसवालों के नाम

बीकानेर के खाजूवाला में दलित युवती का शव सड़क पर मिला. रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई. वह कंप्यूटर कोर्स सीखने के लिए खाजूवाला आया करती थी. नामजद आरोपियों में दो पुलिस कांस्टेबल के नाम भी शामिल हैं. दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
शरत कुमार
  • बीकानेर,
  • 21 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

राजस्थान के बीकानेर जिले में दलित युवती का शव सड़क पर पड़ा मिला है. सामने आया है कि रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई और शव को सड़क पर फेंक दिया गया है. नामजद आरोपियों में दो पुलिस कांस्टेबल का नाम भी सामने आया है. बीकानेर एसपी ने दोनों कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. हंगामा ना हो इसलिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में भिजवाया गया है. पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा.

Advertisement

दरअसल, जिले के खाजूवाला कस्बे में यह घटना घटित हुई है. युवती कंप्यूटर कोर्स के लिए खाजूवाला आया करती थी. कस्बे के सिनेमा हॉल के पास दलित युवती का शव मिला. इसके बाद कस्बे में हंगामा मच गया. सामने आया है कि रेप के बाद युवती की हत्या कर दी गई. रेप और हत्या के इस मामले में रिपोर्ट नामजद रिपोर्ट लिखाई गई है, जिसमें दो पुलिसकर्मियों के नाम भी शामिल हैं. 

पुलिसकर्मियों के शामिल होने की जानकारी मिलने के बाद एसपी ने दोनों पुलिस कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, स्थिति ज्यादा ना बिगड़े इसलिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया गया है. पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement