Advertisement

राजस्थान: ढोल नगाड़ों के साथ निकला दलित दूल्हा, दबंगों ने लाठी डंडों से पीटा

युवक की शादी से पहले गांव में बनवारा की रस्म की जा रही थी. उसी दौरान गांव के कुछ दबंगों ने दूल्हे और परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिसकी वजह से बनवारा की रस्म नहीं हो सकी.

दलित दूल्हे और उसके परिजनों को लाठी डंडों से पीटा दलित दूल्हे और उसके परिजनों को लाठी डंडों से पीटा
सुरेश फौजदार
  • भरतपुर ,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST
  • दलित दूल्हे और उसके परिवार के साथ मारपीट
  • महिलाओं के सोने के गहने भी लूटे, मामला दर्ज

राजस्थान के भरतपुर में शादी के कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. जहां पर दूल्हे और उसके परिवार के लोगों को कुछ दबंगों ने लाठी डंडों से जमकर पीटा. ऐसा बताया जा रहा है कि पीड़ित दलित समाज से ताल्लुक रखते हैं. इस घटना के बाद दोनों पक्षों की तरफ से थाने में मामला दर्ज कराया गया. 

Advertisement

यह मामला कामा थाना इलाके के गांव में नंदेरा का है, जहां सुमित्रा देवी के बेटे राजकुमार की 27 अप्रैल को शादी है. पिछले दिनों वधू पक्ष की तरफ से लग्न आई थी  और लग्न के कार्यक्रम के बाद जब वर पक्ष के लोग युवक को लेकर नाचते गाते गांव में परिक्रमा निकाल रहे थे तभी मेव समुदाय के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया उनका बनवारा नहीं निकलने दिया. 

युवक की मां सुमित्रा देवी ने बताया कि उनके बेटे की शादी है और  लग्न के कार्यक्रम के बाद वधू पक्ष के रिश्तेदारों को विदा कर दिया था और हम सभी परिजन व रिश्तेदार ढोल नगाड़े के साथ बेटे को लेकर शादी से पहले गांव से होकर बनवारा निकाल रहे थे. लेकिन मेव समुदाय के लोगों ने नहीं निकलने दिया और हम पर लाठियों से हमला कर दिया. 

Advertisement

महिलाओं ने शादी के अवसर पर सोने के जेवरात पहने हुए थे उन्हें भी लूट लिया गया. पीड़ित पक्ष ने कामा थाने में दूसरे समुदाय के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है, बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के समझौता हो गया है.कामा थाने के प्रभारी दौलत साहू का कहना है कि गांव में पूरी तरह से शांति कायम है. दोनों पक्षों में समझौता हो गया है. इस तरह की घटना फिर से ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement