Advertisement

Alwar: दो दिन से लापता कबाड़ कारोबारी का शव कार में पड़ा मिला, शरीर पर थे डंडे से चोट के निशान

अलवर में कबाड़ कारोबारी का शव कार में मिलने से हड़कंप मच गया. पूरण खटीक दो दिन से लापता था, मंगलवार सुबह 9 बजे कार में उसका शव पड़ा मिला. शरीर पर डंडों से पिटाई के निशान थे और कार की नंबर प्लेट भी अंदर पड़ी थी. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कारोबारी की लाश कार में मिलने से मचा हड़कंप कारोबारी की लाश कार में मिलने से मचा हड़कंप
हिमांशु शर्मा
  • अलवर ,
  • 27 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

अलवर शहर के नजदीक कीरतसिंहपुरा गांव के पास सड़क किनारे खड़ी कार से एक युवक का शव पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. युवक का शव ड्राइवर सीट पर उल्टा पड़ा था और उसके शरीर पर चोट के निशान थे.

मौके पर पहुंचकर पुलिस के साथ एफएसएल, एमओबी और डॉग स्क्वायड ने साक्ष्य जुटाए. मृतक की पहचान पूरण खटीक (38) के तौर पर हुई है, जो नीमराणा के गांव जनकसिंहपुरा में कबाड़ का कारोबार करता था और 25 अगस्त से लापता था. वह नीमराना में अकेला ही रहता था और उसका पूरा परिवार गढ़ी- खरकड़ी गांव में रहता है.

Advertisement

कबाड़ कारोबारी का शव कार में पड़ा मिला

बताया जा रहा है कि पूरण खटीक दो दिन से लापता था, मंगलवार सुबह 9 बजे कार में उसका शव पड़ा मिला. शरीर पर डंडों से पिटाई के निशान थे और कार की नंबर प्लेट भी अंदर पड़ी थी. पूरण की बहन ललता देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पास रात करीब 9 बजे पूरण का फोन आया था. उसने एक लाख रुपये मांगे थे, जो उसे किसी फौजी को देने थे. साथ ही उसने बोला था कि वो रुपयों के लिए दबाव बना रहा है, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रहा है.

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की

इसके बाद उसका फोन ऑफ हो गया, मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे उसका फोन ऑन हुआ पर लगातार घंटियां गई लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. उसके कुछ देर बाद मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा. युवक की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement