Advertisement

Karauli: बनास नदी में बहे ट्रैक्टर चालक का शव 10 किमी दूर 50 घंटे बाद मिला, ट्रैक्टर ट्रॉली समेत बह गया था

करौली जिले में बनास नदी में ट्रैक्टर ट्रॉली सहित बहे चालक का शव घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर 50 घंटे बाद मिला. मृतक ट्रैक्टर चालक मांगरोल निवासी रवि बैरवा मंगलवार शाम ट्रैक्टर ट्राली में बजरी भरकर घर ला रहा था. हाड़ौती भूरी पहाड़ी पुलिया पर तेज बहाव के कारण ट्रैक्टर सहित बह गया था. 

50 घंटे बाद मिला ट्रैक्टर चालक का शव 50 घंटे बाद मिला ट्रैक्टर चालक का शव
गोपाल लाल माली
  • करौली ,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

राजस्थान के करौली जिले में बनास नदी में ट्रैक्टर ट्रॉली सहित बहे चालक का शव घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर मिला. परिजन और जिला प्रशासन पिछले 50 घंटे से शव को ढूंढने का प्रयास कर रहे थे. मृतक ट्रैक्टर चालक मांगरोल निवासी रवि बैरवा मंगलवार शाम ट्रैक्टर ट्राली में बजरी भरकर घर ला रहा था. हाड़ौती भूरी पहाड़ी पुलिया पर तेज बहाव के कारण ट्रैक्टर सहित बह गया था. 

Advertisement

घटना के बाद से जिला एवं पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ सिविल डिफेंस की टीम युवक को तलाश करने में लगी हुईं थी. मंगलवार रात की घटना होने के कारण रेस्क्यू अभियान नहीं चलाया जा सका.

50 घंटे बाद मिला ट्रैक्टर चालक का शव 

बुधवार सुबह एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर चालक की तलाश की, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण सफलता नहीं मिली. गुरुवार सुबह पुलिस, सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ ने एक बार फिर रेस्क्यू अभियान शुरू किया, जिसके बाद करीब 10 किलोमीटर दूर चालक का शव मिला. 

घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर मिला शव 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव मिलने के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें, एसडीआरएफ टीम, सिविल डिफेंस टीम, स्थानीय गोताखोरों और सपोटरा थाना पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद करीब 50 घंटे बाद शव बरामद किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement