Advertisement

झालावाड़: तलाब में नहाते समय पैर फिसला, 15 साल के किशोर की डूबने से मौत

झालावाड़ में एक 15 साल के लड़के की तलाब में डूबने से मौत हो गई. किशोर राहुल भील अपनी मां मन्नू बाई और बहन लक्ष्मी के साथ गोमती सागर तालाब गया था. उसकी मां और बहन कपड़े धोने लगीं और राहुल तलाब में नहाने लगा. इस दौरान उसका पैर फिसला और वो गहरे पानी में चला गया.  

तलाब में डूबने से 15 साल के लड़के की मौत तलाब में डूबने से 15 साल के लड़के की मौत
फिरोज अहमद खान
  • झालावाड़,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

राजस्थान के झालावाड़ में एक 15 साल के लड़के की तलाब में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किशोल अपनी बहन और मां के साथ तलाब पर नहाने गया था. नहाते समय वो गहरे पानी में चला गया और डूब गया. बच्चे के डूबने की जानकारी मिलते ही चारों तरफ चीख पुकार मच गई.

पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन लड़के पानी से निकाला और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जांच डॉक्टर ने जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया.   

Advertisement

तलाब में डूबने से 15 साल के लड़की की मौत 

इस मामले पर थाना प्रभारी हंसराज मीणा ने बताया कि शहर के भार्गव हॉस्पिटल की गली बस स्टैंड निवासी 15 वर्षीय किशोर राहुल भील अपनी मां मन्नू बाई और बहन लक्ष्मी के साथ गोमती सागर तालाब गया था. उसकी मां और बहन कपड़े धो रही थीं राहुल तलाब में नहाने लगा और उसका पैर फिसल गया. गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गई. 

पैर फिसलने से गहरे पानी चला गया था लड़का

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तैराक अंतरिक्ष माथुर की टीम की मदद से बालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टर्स ने राहुल को मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जाएगा. बच्चे की मौत से परिवार में मातम पसर गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement