Advertisement

Death threat to Rajasthan CM: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी, दौसा जेलर हटाए गए, 2 जेलकर्मी निलंबित

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में दौसा की श्यालावास जेल के जेलर को हटा दिया गया है, जबकि दो जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा- फाइल फोटो राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा- फाइल फोटो
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में दौसा की श्यालावास जेल के जेलर को हटा दिया गया है, जबकि दो जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

कैदी ने दी थी सीएम को धमकी
शुक्रवार रात, श्यालावास जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी. जब पुलिस ने जांच की, तो फोन की लोकेशन श्यालावास जेल में पाई गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जेल से मोबाइल फोन बरामद कर लिया.

Advertisement

जेल प्रशासन की कार्रवाई
इस मामले में जेल विभाग ने जेलर राजेश दुक्या को उनके पद से हटा दिया है और उन्हें 'नए पदस्थापना आदेश की प्रतीक्षा' (Awaiting Posting Orders) में रखा गया है. उनकी जगह विकास भगोरिया को श्यालावास जेल का नया जेलर नियुक्त किया गया है.

इसके साथ ही, जेल के हेड वार्डर रामप्रसाद मीणा और वार्डर महेंद्र मीणा को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा, होम गार्ड रामनारायण मीणा के खिलाफ भी कार्रवाई की सिफारिश की गई है. आईजी (जेल) विक्रम सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement