Advertisement

Video: प्रेमी के साथ भागी बेटी तो परिवार ने मरा घोषित किया... छपवाए शोक संदेश, 13 जून को मृत्यु भोज

भीलवाड़ा का नाम एक खास घटना से चर्चा में है. जहां एक परिवार ने अपनी जीवित बेटी को मरा हुआ घाेषित कर दिया है और पूरे समाज में बेटी की मौत के शोक संदेश बांट दिए हैं. 13 जून को बेटी की मौत के गम में गोरनी यानि मृत्यु भोज का आयोजन करने जा रहा है.

प्रिया के नाम का शोक संदेश (Screen Grab). प्रिया के नाम का शोक संदेश (Screen Grab).
aajtak.in
  • भीलवाड़ा,
  • 05 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक लड़की अपनी ही जाति के युवक के साथ घर से भाग गई. परिवार की शिकायत पर पुलिस लड़की को ढूंढ लाई. परिजनों की मौजूदगी में लड़की से बात की गई. लड़की ने परिजनों को पहचानने से इंकार कर दिया और युवक के साथ चली गई.

बेटी के इस फैसले से परिवार इतना आहत हुआ कि उन्होंने अपनी बेटी को मरा हुआ मान लिया है और बड़ा फैसला करते हुए उसके नाम का शोक संदेश छपवाया है. इसमें बेटी की मौत हो जाने और 13 दिन बाद गोरनी (मृत्यु भोज) में शामिल होने के लिए लोगों को बुलाया गया है. कार्ड जानने वालों और रिश्तेदारों के यहां पहुंचा दिए घए हैं. 

Advertisement



वहीं, परिवार का इस फैसले और शोक संदेश वाले कार्ड की चर्चा सोशल मीडिया पर भी है. कार्ड की तस्वीर वायरल हो रही है. उसमें लड़की की तस्वीर छपी हुई है. जीवित लड़की को मृत बताया गया और मृत्यु भोज की तारीख लिखी हुई है. 

प्रेमी संग भाग गई बेटी

दरअसल, हुआ यह कि रतनपुरा ग्राम की प्रिया जाट अपने परिजनों की मर्जी के खिलाफ अपनी पसंद के युवक के साथ घर से भाग गई. इस पर परिजनों ने हमीरगढ़ थाने में प्रिया की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने जब प्रिया को ढूंढ कर परिजनों की मौजूदगी में उससे बात की तो उसने अपने परिजनों को पहचानने से साफ इंकार कर दिया और अपने प्रेमी के साथ चली गई.

इसके बाद परिजनों ने यह कह दिया कि हमारी बेटी तो मर चुकी है और उन्होंने शोक संदेश छपवाते हुए प्रिया को देहांत को जाने की बात उसमें लिखा दी. शोक संदेश में 1 जून 2023 को प्रिया का देहांत होने जाना लिखा गया और 13 जून को मृत्यु भोज की तारीख रखी गई है.

Advertisement

देखें वीडियो...

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शोक संदेश

अब यह शोक संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम, एफबी से लेकर ट्वीटर तक तेजी से शोक संदेश की तस्वीर वायरल की जा रही है और नेटिजन्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ परिवार के इस फैसले को सही बता रहें हैं तो कुछ गलत.

( इनपुट - प्रमोद तिवारी )

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement