Advertisement

दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रोले से टकराई स्लीपर बस, तीन की मौत

दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां तेज रफ्तार स्लीपर बस एक ट्रोले से टकरा गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 47 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट (सांकेतिक फोटो) दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट (सांकेतिक फोटो)
हिमांशु शर्मा
  • जयपुर,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार स्लीपर बस ट्रोले से टकरा गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 47 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा कोटपूलती कंपरपुरा के पास नेशनल हाईवे पर सुबह करीब पांच बजे हुआ है. स्लीपर बस अजमेर से दिल्ली आ रही थी, इसी दौरान ट्रोले से टकरा गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को जयपुर रेफर किया गया है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद ट्रोले का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. जिसको पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है. इस हादसे में घायल लोगों का हाल जानने के लिए कलेक्टर और अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement