
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां दिल्ली पुलिस में कार्यरत एएसआई कालूराम मीणा और उनकी पत्नी धापू देवी की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा अलवर के रेणी थाना क्षेत्र में हुआ, बताया जा रहा है कि कालूराम मीणा की कार का टायर पंचर हो गया था और वो उसे बदल रहे थे. इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया.
जयपुर से दिल्ली लौट रहे एएसआई कालूराम मीणा की गाड़ी एक्सप्रेसवे पर चैनेज नंबर 135 के पास पंचर हो गई. कालूराम कार का टायर बदल रहे थे, जबकि उनकी पत्नी धापू देवी गाड़ी में बैठी थीं. तभी पीछे से आई एक अनियंत्रित तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी.
हादसे में दोनों की मौत, आरोपी फरार
हादसे में कालूराम मीणा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी
हादसे की सूचना मिलते ही रेणी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और गाड़ी को क्रेन से हटाकर टोल प्लाजा पहुंचाया. हादसे के कारण कुछ देर तक एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने खुलवाया. आरोपी चालक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रहे हैं.
परिजनों को सौंपे गए शव, पुलिस जांच जारी
मृतकों के परिजनों को सूचना देकर अलवर बुलाया गया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शवों को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी वाहन मालिक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.