Advertisement

दिल्ली के सेना भवन तक पहुंची ISI की 'विष कन्याएं', हनीट्रैप में फंसाकर कर्मचारी से कराई जासूसी

Rajasthan News: राजस्थान के करौली का रहने वाला रविप्रकाश मीणा साल 2015 में भर्ती हुआ था और लंबे समय से सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी महिला हैंडलर से संपर्क में था. हनीट्रैप में फंसा यह कर्मचारी खुफिया सूचनाएं लीक करने में लगा था.

Pakistan के लिए जासूसी करने वाला रविप्रकाश मीणा. Pakistan के लिए जासूसी करने वाला रविप्रकाश मीणा.
शरत कुमार
  • जयपुर/नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़ी विष कन्याओं की पहुंच अब राजधानी नई दिल्ली के अति सुरक्षित सेना भवन तक हो गई है. दिल्ली सेना भवन में काम करनेवाले एक कर्मचारी को पाकिस्तान को सूचनाएं भेजने के आरोप में राजस्थान इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार किया है.  

प्रदेश के करौली स्थित सपोटरा के मसावता का रहनेवाला रविप्रकाश मीणा दिल्ली के सेना भवन में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है. जिसे पाकिस्तानी सुंदरियों ने हॉनीट्रैप के जाल में फंसा रखा था. वह देश के सामरिक महत्व की सूचनाएं आईएसआई के महिला हैंडलर को दे रहा था. देश की सभी सुरक्षा एजेंसियां इससे संयुक्त पूछताछ कर रही हैं.
 
इंटेलिजेंस सूत्रों की मानें तो रविप्रकाश मीणा साल 2015 में भर्ती हुआ था और लंबे समय से सोशल मीडिया के जरिए पाक महिला हैंडलर से संपर्क में था. पाकिस्तानी महिला एजेंट खुद को इंडियन आर्मी की महिला अधिकारी अंजलि बताती थी और कहती थी कि वह पश्चिम बंगाल में पदस्थ है. 

Advertisement

अधिकारियों ने पता लगाया है कि सूचनाओं के बदले पाकिस्तानी हैंडलर सेना भवन में पदस्थ कर्मचारी रविप्रकाश मीणा के खाते में पैसे भी डाल रहे थे.  

2 आरोपी पहले भी हुए गिरफ्तार

इससे पहले बीते अगस्त माह में ही 'ऑपरेशन सरहद' के तहत राजस्थान पुलिस की खुफिया ब्रांच ने ISI के 2 संदिग्ध एजेंटों को भीलवाड़ा और जयपुर के ग्रामीण इलाकों से जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था. 

दोनों आरोपियों की पहचान भीलवाड़ा जिले के मूल निवासी नारायण लाल गदरी (27) और जयपुर जिले के कुलदीप सिंह शेखावत (24) के रूप में हुई थी. मौजूदा समय में दोनों पाली जिले के जैतारण तहसील स्थित एक शराब की दुकान में सेल्समैन के तौर पर काम करते थे.   

अर्टलरी यूनिट में तैनात जवान भी फंसा

इसी साल जुलाई में भी 24 साल के सैन्यकर्मी शांतिमय राणा को राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस विंग ने अरेस्ट किया था. उस पर जासूसी करने और खुफिया जानकारी पाकिस्तानी एजेंट को लीक करने का आरोप था. आरोपी जवान पश्चिम बंगाल के बागुंडा जिले के गांव कंचनपुर का रहने वाला है. जयपुर में अर्टलरी यूनिट में उसकी तैनाती थी.  

Advertisement

भारतीय जवानों को हनीट्रैप करने का PAK प्लान 

यहां बता दें कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के जरिए भारतीय सुरक्षा बल के जवानों को टारगेट कर रही है. इसके लिए एक महिला ब्रिगेड तक तैयार की गई है. इस टीम में 50 से ज्यादा लड़कियां शामिल हैं. इसको लेकर भारतीय खुफिया एजेंसी ने अलर्ट जारी किया है.  आर्मी और BSF कर्मियों को भारतीय एजेंसियों ने सतर्क रहने को कहा है. जवानों से कह गया है कि किसी अनजान की सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट एसेप्ट न करें.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement