Advertisement

खाटू श्याम के दरबार में उमड़े भक्त, दुआ मांग रहे- साल 2024 शुभ रहे

सीकर में विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के दरबार में साल के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा श्याम के दीदार कर अपने परिवार, व्यापार के लिए मन्नत मांग रहे हैं. वहीं, नगर पालिका पैदल श्रद्धालुओं को फाल्गुन मेले की तर्ज पर डायवर्सन से ही बाबा श्याम के मंदिर के लिए भेज रही है.

बाबा श्याम के दरबार में उमड़े भक्त. बाबा श्याम के दरबार में उमड़े भक्त.
सुशील कुमार जोशी
  • सीकर,
  • 31 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

राजस्थान में सीकर में विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के दरबार में साल के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालु बाबा के दीदार कर साल 2023 को अलविदा कह रहे हैं और साल 2024 शुभ रहे इसकी दुआ मांग रहें हैं. वहीं, बाबा श्याम के मंदिर परिसर में कृष्ण की बाल गोपाल रूप की झांकी को गुब्बारों से श्रृंगार किया गया है, जो विशेष आकर्षण का केंद्र बना है.

Advertisement

दरअसल,खाटू श्याम कस्बे के बाबा श्याम का विश्व प्रसिद्ध मंदिर है. यहां साल के अंतिम दिन श्याम के दरबार में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी है. श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा श्याम के दीदार कर अपने परिवार, व्यापार के लिए मन्नत मांग रहे हैं.

फाल्गुन मेले की तर्ज पर डायवर्सन

वहीं, नगर पालिका पैदल श्रद्धालुओं को फाल्गुन मेले की तर्ज पर डायवर्सन से ही बाबा श्याम के मंदिर के लिए भेज रहा है. साथ ही बाबा के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को 52 बीघा सरकारी पार्किंग में खड़ा किया जा रहा है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

साथ ही इसको लेकर श्री श्याम मंदिर कमेटी, प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ताकि आने वाले भक्तों को बाबा श्याम के सुगम दर्शन हो सके. इसके अलावा चोरी कि घटना न हो इसके लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement