
राजस्थान के धौलपुर जिले के राजाखेड़ा कस्बे में युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक भूपेंद्र सिंह पर मंगलवार को राजाखेड़ा पंचायत समिति के मुख्य द्वार के बाहर आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया.
हमलावर भूपेन्द्र को मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए. लेकिन घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने भूपेंद्र को गंभीर रूप से घायल अवस्था में राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल पर भर्ती कराया. जहां उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. फिर परिजन घायल भूपेंद्र को इलाज के लिए आगरा के एक निजी अस्पताल में ले गए.यहां उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.उसने बुधवार दोपहर बाद दम तोड़ दिया. परिजन बुधवार की शाम को मृतक के शव को लेकर राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचे. मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. भीड़ को देखते हुए अस्पताल पर पुलिस बल तैनात किया गया है.
घटना को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत,पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है और सरकार से आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. मृतक भूपेंद्र की आरोपियों से कुछ दिन पहले डीजे को लेकर कहासुनी हो गई थी. मामूली कहासुनी को लेकर मंगलवार को आरोपियों ने भूपेंद्र पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना को लेकर भूपेंद्र के पिता भूरी सिंह निवासी वार्ड नंबर 13 नयावास मोहल्ला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार शाम करीब 5 बजे उनका पुत्र भूपेंद्र पंचायत समिति राजाखेड़ा से बाहर मुख्य द्वार पर आया.तभी पहले से घात लगाए बैठे देवी सिंह पुत्र लायक सिंह निवासी नयावास राजाखेड़ा,तपेंद्र पुत्र हरीसिंह निवासी हाट मैदान राजाखेड़ा, रंजीत पुत्र प्रमोद निवासी समोना थाना राजाखेड़ा और चार पांच अज्ञात व्यक्तियों ने लाठी डंडों व रोड से उसके पुत्र भूपेंद्र पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी देवी सिंह ने अवैध कट्टा हवा में लहराते हुएकहा कि अगर कोई हमारे बीच में आया या भूपेंद्र को बचाया तो गोली से उड़ा देंगे. जिसके कारण मौके पर मौजूद लोगों ने भूपेंद्र को नहीं बचाया.
उन्होंने बताया कि आरोपियों के हमले से भूपेंद्र के सिर,छाती, हाथों और पैर में गंभीर चोट आई थी.मृतक भूपेंद्र चार भाई-बहनों में दूसरे नम्बर का था जिसकी शादी करीब दस साल पहले उत्तर प्रदेश के धोबई,बाह जरार निवासी निधि उर्फ भूरी के साथ हुई थी. भूपेंद्र के कोई संतान नहीं थी. भूपेंद्र से बड़ी बहन राधा और भूपेंद्र से छोटी बहन अर्चना दोनों की शादी हो चुकी है वहीं सबसे छोटी बहन कृष्णा अविवाहित है. भूपेंद्र के पिता भूरी सिंह खेती-बाड़ी का काम करते हैं. माता उर्मिला गृहणी है.भूपेंद्र सिंह को मंगलवार हमलावरों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मृत समझ कर मौके से भाग निकले. युवा कांग्रेस नेता भूपेंद्र पर हमले के बाद क्षेत्र के लोगों में खासा आक्रोश है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं.
क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में भय व्याप्त है. करीब दो माह पहले भी पुलिस के गश्ती दल पर रेता माफियाओं ने फायरिंग कर दी थी.घटना को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत,पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने युवा कांग्रेस नेता पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने लिखा कि 'हमारे कांग्रेस परिवार के साथी युवा नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत पर हमला किया गया और उनके नृशंस हत्या कर दी गई. पूरे प्रदेश में मारपीट गुंडागर्दी और हत्या अब आम बात हो चुकी है और प्रदेशवासी रोजाना बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था को लेकर असंतुष्ट है. पुलिस को दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए. पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने लिखा हैं कि राजस्थान में व्याप्त गुंडाराज ने परिवार के इकलौते चिराग राजस्थान युवा कांग्रेस के साथी भूपेंद्र सिंह राजपूत की जान ले ली. कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं. भूपेंद्र की मृत्यु अत्यंत दुखद है उनके पारिवारीजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. न्याय की लड़ाई में पूरी कांग्रेस पार्टी शोकाकुल परिवारजनों के साथ खड़ी है उन्होंने सरकार से दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
पुलिस ने रात को ही मृतक के शव का मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा दिया हैं.पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजन और अन्य लोग आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर पुलिस थाना के बाहर बैठ गए.सूचना मिलने के बाद एसपी सुमित मेहरणा राजाखेड़ा पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी.देर रात को मृतक का पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा दिया है.राजाखेड़ा थाना एसएचओ रामकिशन यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपियों और भूपेंद्र के साथ मामूली कहासुनी हो गई थी.मामूली कहासुनी के बाद मंगलवार को आरोपियों ने भूपेंद्र पर हमला कर दिया. भूपेंद्र ने आगरा में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मामला दर्ज कर लिया हैं.आरोपियों की तलाश की जा रही हैं.डीएम के आदेश पर रात को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया हैं.