
राजस्थान के धौलपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी की सभी रस्में पूरी होने के बावजूद विदाई से ठीक पहले दुल्हन ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया. इस घटना से शादी का माहौल विवाद में बदल गया और पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा.
धौलपुर शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी गिरीश कुमार की बेटी दीपिका की शादी करौली जिले के कल्याणी गांव के प्रदीप से तय हुई थी. गुरुवार को बारात धूमधाम से पहुंची, रातभर शादी की सभी रस्में पूरी हुईं. लेकिन जब शुक्रवार को विदाई का समय आया तो दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से मना कर दिया.
दुल्हन का कहना था कि फेरों के दौरान और मांग भरते समय दूल्हे के हाथ कांप रहे थे, जिससे उसे दूल्हे की सेहत को लेकर संदेह हुआ. उसने शादी को वहीं तोड़ने का फैसला लिया और विदाई से इनकार कर दिया.
दूल्हे की सफाई, फिर भी नहीं मानी दुल्हन
दूल्हे प्रदीप ने बताया कि ठंड की वजह से उसके हाथ कांप रहे थे, न कि किसी बीमारी के कारण. साथ ही उसने कहा कि शादी से पहले लड़की वालों ने उसे कई बार देखा था, तब कोई आपत्ति नहीं जताई गई थी. लेकिन विदाई से ठीक पहले अचानक इनकार कर देना गलत है.
पुलिस भी नहीं सुलझा पाई मामला
दुल्हन के फैसले से वर पक्ष में हड़कंप मच गया. हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई हल नहीं निकला. आखिरकार, बारात को बिना दुल्हन के लौटना पड़ा.
शिक्षक है दूल्हा, दुल्हन ने दी थी रीट परीक्षा
प्रदीप एक सरकारी स्कूल में संविदा शिक्षक के रूप में कार्यरत है, जबकि दीपिका बीए, बीएड कर चुकी है और हाल ही में रीट परीक्षा दी थी. दोनों पढ़े-लिखे होने के बावजूद आपसी सहमति नहीं बन पाई और शादी बिना दुल्हन के अधूरी रह गई.