Advertisement

Dholpur: मांग भरते समय दूल्हे के कांपे हाथ, फिर दुल्हन ने उठाया ये कदम

धौलपुर जिले में शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद विदाई के समय दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया. दुल्हन का कहना था कि फेरों के दौरान दूल्हे के हाथ कांप रहे थे, जिससे उसे दूल्हे की तबीयत को लेकर संदेह हुआ. वहीं, दूल्हे ने सफाई दी कि ठंड के कारण उसके हाथ कांप रहे थे.

विवाद के चलते दूल्हन ने ससुराल जाने से किया इनकार विवाद के चलते दूल्हन ने ससुराल जाने से किया इनकार
उमेश मिश्रा
  • धौलपुर ,
  • 08 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी की सभी रस्में पूरी होने के बावजूद विदाई से ठीक पहले दुल्हन ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया. इस घटना से शादी का माहौल विवाद में बदल गया और पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा.

धौलपुर शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी गिरीश कुमार की बेटी दीपिका की शादी करौली जिले के कल्याणी गांव के प्रदीप से तय हुई थी. गुरुवार को बारात धूमधाम से पहुंची, रातभर शादी की सभी रस्में पूरी हुईं. लेकिन जब शुक्रवार को विदाई का समय आया तो दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से मना कर दिया.

Advertisement

दुल्हन का कहना था कि फेरों के दौरान और मांग भरते समय दूल्हे के हाथ कांप रहे थे, जिससे उसे दूल्हे की सेहत को लेकर संदेह हुआ. उसने शादी को वहीं तोड़ने का फैसला लिया और विदाई से इनकार कर दिया.

दूल्हे की सफाई, फिर भी नहीं मानी दुल्हन

दूल्हे प्रदीप ने बताया कि ठंड की वजह से उसके हाथ कांप रहे थे, न कि किसी बीमारी के कारण. साथ ही उसने कहा कि शादी से पहले लड़की वालों ने उसे कई बार देखा था, तब कोई आपत्ति नहीं जताई गई थी. लेकिन विदाई से ठीक पहले अचानक इनकार कर देना गलत है.

पुलिस भी नहीं सुलझा पाई मामला

दुल्हन के फैसले से वर पक्ष में हड़कंप मच गया. हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई हल नहीं निकला. आखिरकार, बारात को बिना दुल्हन के लौटना पड़ा.

Advertisement

शिक्षक है दूल्हा, दुल्हन ने दी थी रीट परीक्षा

प्रदीप एक सरकारी स्कूल में संविदा शिक्षक के रूप में कार्यरत है, जबकि दीपिका बीए, बीएड कर चुकी है और हाल ही में रीट परीक्षा दी थी. दोनों पढ़े-लिखे होने के बावजूद आपसी सहमति नहीं बन पाई और शादी बिना दुल्हन के अधूरी रह गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement