Advertisement

Dholpur: कनाडा से आए तीन लोगों ने फर्जी आधार कार्ड से बेचनी चाही करोड़ों की जमीन, ऐसे खुली पोल

धौलपुर में एक बड़े जमीन घोटाले का पर्दाफाश हुआ, जहां कनाडा से आए तीन लोगों ने एक मृतक के फर्जी आधार कार्ड के जरिए करोड़ों की जमीन बेचने की साजिश रची. जब तहसीलदार ने दस्तावेजों की जांच की, तो मामला संदिग्ध निकला. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और फर्जीवाड़े का खुलासा किया.

जमीन घोटाले में तीन आरोपी गिरफ्तार जमीन घोटाले में तीन आरोपी गिरफ्तार
उमेश मिश्रा
  • धौलपुर ,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

राजस्थान के धौलपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कनाडा से आए तीन लोगों ने एक मृत शख्स के नाम पर फर्जी आधार कार्ड बनवाकर करोड़ों की जमीन बेचने की कोशिश की. लेकिन तहसीलदार अलका श्रीवास्तव की सतर्कता के चलते उनकी यह चालाकी पकड़ी गई और तीनों आरोपियों को पुलिस के हवाले  कर दिया. 

कोतवाली थाना प्रभारी हरिनारायण के अनुसार, धौलपुर जिले के रूंध गांव निवासी सोहन सिंह की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी थी, लेकिन उनकी करीब 8 बीघा जमीन आज भी उनके नाम है. यह जमीन शहर के विस्तार में आ चुकी है, जिससे इसकी कीमत करोड़ों में पहुंच गई. इसी जमीन को हड़पने की साजिश रची गई.

Advertisement

फर्जी आधार कार्ड बनवाकर करोड़ों जमीन बेचने की कोशिश 

कनाडा निवासी सतनाम सिंह (77), जसवीर सिंह भुल्लर (67) और हरभजन सिंह (77) ने मिलकर योजना बनाई. जसवीर सिंह ने मृतक सोहन सिंह के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया और खुद को जमीन का मालिक घोषित कर दिया.

सतनाम सिंह और हरभजन सिंह खरीदार बनकर सब-रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे. दस्तावेजों की जांच में गड़बड़ी मिलने पर तहसीलदार ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस जांच में पता चला कि आधार कार्ड समेत सभी दस्तावेज फर्जी थे. कोतवाली पुलिस ने मौके पर ही तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया 

पुलिस की एक टीम पंजाब और अन्य राज्यों में भी जांच कर रही .तहसीलदार अलका श्रीवास्तव ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ लोग मृतक सोहन सिंह के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन की बिक्री करना चाहते हैं. हमने सतर्कता बरतते हुए रजिस्ट्रार ऑफिस में जांच की और धोखाधड़ी का खुलासा किया. पुलिस अब मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement