Advertisement

मामूली बात पर कार चालक से हुआ विवाद, पीट-पीटकर बिहार के रहने वाले युवक की हत्या

खैरथल जिले में तीन बदमाशों ने मंगलवार दोपहर को एक युवक की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी और कार में बैठकर फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि गाड़ी जिस परिवार के पास है, उसकी पहचान कर ली गई है. फिलहाल कार चालक युवक और उसके अन्य दो साथी फरार हैं. पुलिस उन तीनों की ही तलाश में जुटी हुई है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
हिमांशु शर्मा
  • खैरथल,
  • 02 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST

राजस्थान के खैरथल जिले में तीन बदमाशों ने मंगलवार दोपहर को एक युवक की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी और कार में बैठकर फरार हो गया. यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

मामला भिवाड़ी के घटाल गांव का है. यहां के लेबर कॉलोनी में बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला 24 साल का अफसर अली अपने चार दोस्तों के साथ रहता था. वह करीब 7-8 साल से भिवाड़ी में रहकर एक कंपनी में टेलरिंग का काम करता था. मंगलवार दोपहर बाद वह कंपनी से कमरे पर लंच करने के लिए आया था. लंच करने के बाद वह वापस अपने दोस्त के साथ कंपनी में जा रहा था. तभी एक गाड़ी में सवार होकर आए तीन लड़कों ने उसकी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी.

मामले में एएसपी ने कही ये बात

एएसपी दिलीप सैनी ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे घटाल में दो युवक कंपनी जा रहे थे, तभी सड़क पर पीछे से एक कार में कुछ युवक आए और रास्ते पर साइड देने की बात को लेकर मामूली विवाद हो गया. कार में सवार युवक आगे निकल गए. इसके बाद कुछ दूर से ही कार को वापस घुमा कर लाए और रास्ते में जा रहे दोनों युवकों के पास कार लाकर रोक दी.

Advertisement

मौजूद लोगों ने किया बीच बचाव

कार से उतरे एक युवक ने उनके साथ कहा सुनी की और हाथापाई शुरू कर दी. मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया, तो एक युवक गाड़ी में से डंडा निकाल कर लाया और उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके साथ चल रहे दोस्त उसे ऑटो में डालकर भिवाड़ी अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आरोपी चालक और उसके अन्य दो साथी फरार

युवक बिहार का रहने वाला है. युवक के दोस्त ने मामले को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है. आरोपी की गाड़ी हरियाणा नंबर की है और घटाल में ही किसी के पास है. गाड़ी जिस परिवार के पास है, उसकी पहचान कर ली गई है. उन लोगों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल कार चालक और उसके अन्य दो साथी फरार हैं. पुलिस उन तीनों की ही तलाश में जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement