Advertisement

स्कूल से घर लौट रही छात्रा को आवारा कुत्ते ने नोचा, मुंह और आंखों पर गहरे घाव

राजस्थान के धौलपुर से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. 10 साल की बच्ची पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया. इससे बच्ची के मुंह और दोनों आंखों पर गहरे घाव हो गए. बताया जा रहा है कि स्कूल में लंच ब्रेक होने पर बच्ची अपने साथियों संग खाना-खाने के लिए घर जा रही थी.

अस्पताल में छात्रा. अस्पताल में छात्रा.
उमेश मिश्रा
  • धौलपुर,
  • 28 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

राजस्थान के धौलपुर में दस साल की छात्रा को आवारा कुत्ते ने नोच लिया. छात्रा के मुंह और दोनों आंखों पर गहरे घाव के निशान हैं. उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि छात्रा लंच ब्रेक के दौरान अन्य बच्चों के साथ स्कूल से घर खाना खाने जा रही थी. तभी कुत्ते ने हमला कर दिया.
       
मामला कंचनपुर थाना इलाके के बिलौनी गांव का है. यहां रहने वाले द्वारा सिंह परमार की दस साल की बेटी साक्षी सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गई थी. स्कूल में लंच ब्रेक होने के बाद वो अन्य बच्चों के साथ खाना-खाने के लिए घर लौट रही थी. तभी रास्ते में आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. 

Advertisement

लहूलुहान हालत में ले गए जिला अस्पताल

कुत्ते के हमले के घबराए उसके साथी घर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी दी. आनन-फान उसके परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ी बेटी को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों की देख-रेख में उसका उपचार चल रहा है.

मामले में चिकित्सा अधिकारी ने कही ये बात

अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार ने बताया कि छात्रा की हालत सामान्य है. अस्पताल में उपचार चल रहा है. उसके मुंह और दोनों आंखों पर गहरे घाव के निशान हैं. बता दें कि इसी गांव में एक आवारा कुत्ता करीब आधा दर्जन लोगों और पशुओं को भी काट चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement