Advertisement

Dholpur: पालतू कुत्ते के भौंकने पर हुआ विवाद, पड़ोसी ने ईंट-पत्थर से कर दिया हमला

धौलपुर में पालतू कुत्ते के भौंकने पर दो पड़ोसियों के बीच जमकर विवाद हुआ. पीड़ित कुत्ते के मालिक ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाले दो भाई उसके घर के सामने से निकल रहे थे. तभी उनका पालतू कुत्ता भौंकने लगा. इस पर युवकों को गुस्सा आ गया और उन्होंने घर पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.

पालतू कुत्ते के भौंकने पर हुई मारपीट पालतू कुत्ते के भौंकने पर हुई मारपीट
उमेश मिश्रा
  • धौलपुर ,
  • 23 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले में पालतू कुत्ते के भौंकने पर दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई. पीड़ित कुत्ते के मालिक का आरोप है कि युवकों ने उसके घर पर ईंट, पत्थर फेंके और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.    

Advertisement

पीड़ित कुत्ते के मालिक ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाले दो भाई उसके घर के सामने से निकल रहे थे. इस दौरान उनका पालतू कुत्ता भौंकने लगा. इस पर युवकों को गुस्सा आ गया और उन्होंने घर पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. जब हमने इसका विरोध किया तो उन्होंने घर में घुसकर महिलाओं से धक्का-मुक्की और छेड़छाड़ शुरू कर दी. 

पीड़ित सूरत कुमार ने बताया कि वह अपने कुत्ते को घुमाने के लिए बाहर ले जाने वाला था. तभी पड़ोस का रहने वाला सोनू और उसका भाई हमारे घर के सामने से निकलने लगा. कुत्ते ने उन पर भौंकना शुरू कर दिया. इस पर उसने बदसलूकी करते हुए कुत्ते को घर के अंदर बंद रखने के लिए कहने लगा. जब मेरी पत्नी और मां बीच में आई तो उनके साथ धक्का-मुक्की कर पत्नी के साथ छेड़छाड़ कर दी. 

Advertisement

इस मामले पर निहालगंज पुलिस थाना के रीडर भरत सिंह ने बताया कि राठौर कॉलोनी में कुत्ते को भौंकने पर दो पक्षों में विवाद हुआ. दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है मामले की जांच कराई जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement