Advertisement

जयपुर: नवजात का शव मुंह में दबाए दिखा कुत्ता, सिर पर मिले गहरे जख्म, पुलिस ने शुरू की जांच

जयपुर के एक सरकारी अस्पताल के समाने खड़े एक कुत्ते को देखकर लोग तब हैरान रह गए जब उन्होंने उसके मुंह में एक नवजात को देखा. लोगों ने उसे जब पकड़ने की कोशिश की तो वह नवजात का शव अस्पताल के अंदर छोड़कर भाग गया. पुलिस अब इस मामले में परिजनों की तलाश कर रही है. साथ ही वह अस्पताल की लापरवाही के एंगल पर भी काम कर रही है.

जयपुर पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच (सांकेतिक फोटो) जयपुर पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच (सांकेतिक फोटो)
जयकिशन शर्मा
  • जयपुर,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

जयपुर के एक सरकारी अस्पताल के सामने एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के सांगानेरी गेट स्थित महिला अस्पताल से एक कुत्ता आठ महीने के बच्चे का शव लिए दिखाई दिया. यह घटना रविवार शाम की बताई जा रही है.

लोगों ने जब कुत्ते को पकड़ने की कोशिश की तो वह शव को ऑक्सीजन प्लांट के पास छोड़कर अस्पताल की दीवार पर बैठ गया. इस बाद अस्पताल प्रबंधन ने इस संबंध में लाल कोठी थाने में एक मामला दर्ज कराया है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि कुत्ता इस बच्चे का शव अस्पताल के अंदर से लाया था या फिर कहीं और से.

Advertisement

अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के पास मिला शव

वहीं पुलिस ने बताया कि अस्पताल परिसर में ही ऑक्सीजन प्लांट के पास शव मिला है. घटना स्थल के आसपास कोई सीसीटीवी भी नहीं है. पुलिस ने बताया कि बच्चे के सिर पर कुत्ता के खाने के गंभीर निशान मिले हैं.

परिजनों की तलाश कर रही पुलिस

पुलिस ने सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव को दफना दिया. अब पुलिस बच्चे के परिजनों की तलाश कर रही है. पुलिस का अनुमान ​है कि अस्पताल में प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई होगी.

इसके बाद परिजनों ने शव को अपने साथ न ले जाने की स्थिति में पास में ही जमीन में गाड़ दिया होगा, जिसके बाद कुत्ते ने उसे खोदकर बाहर निकाल लिया होगा.

15 नवंबर से अब तक जन्मे बच्चों की मांगी जानकारी

Advertisement

महिला अस्पताल सांगानेरी गेट की अधीक्षक डॉ आशा वर्मा ने कहा, 'अस्पताल परिसर के बाहर एक कुत्ते को एक भ्रूण के साथ देखा गया, तो पुलिस को इसी जानकारी दी गई. इसके बाद पुलिस ने भ्रूण को अपने कब्जे में ले लिया.'

लालकोठी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि महिला अस्पताल के हाउस कीपिंग सुपरवाइजर सोहनलाल वर्मा ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने अस्पताल प्रशासन को 15 नवंबर से अब तक जन्मे बच्चों का रिकॉर्ड मांगा गया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement