Advertisement

घर में घुसकर दो लोगों का किया था मर्डर, 3 सप्ताह बाद पुलिस ने किया अरेस्ट

राजस्थान के गंगापुर में डबल मर्डर के आरोपी को पुलिस ने तीन सप्ताह बाद गिरफ्तार कर लिया. 8 अप्रैल को टोडाभीम थाना क्षेत्र के एक गांव में दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद काफी बवाल हुआ था. लोगों ने सड़क जाम कर दिया था और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी.

प्रतीकात्म तस्वीर प्रतीकात्म तस्वीर
aajtak.in
  • गंगानगर,
  • 02 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

गंगापुर सिटी के टोडाभीम उपखंड में डबल मर्डर मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. तीन सप्ताह पूर्व 8 अप्रैल को टोडाभीम थाना क्षेत्र के ग्राम जौल में घर में घुसकर एक ही परिवार के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस काफी सरगर्मी से आरोपी की तलाश में जुटी थी. 

पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के आदेशानुसार  फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान के तहत डबल मर्डर के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. एएसपी राकेश राजौरा के सुपरविजन में टोडाभीम पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीणा ने कार्रवाई करते हुए गांव जौल और डौरावली में लगभग तीन सप्ताह पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड में वांछित आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

दो लोगों की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी अनिल की उम्र 31 वर्ष है. वह शंकरपुर का निवासी है. पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीणा ने बताया कि 8 अप्रैल 2024 को टोडाभीम थाना क्षेत्र के ग्राम जौल में तेजराम उर्फ रामकेश एवं ग्राम डौरावली में बलराम मीणा की आरोपियों ने रात में घर में घुसकर गोली मार दी थी. दोहरे हत्याकांड में वांछित आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. 

डबल मर्डर के बाद हुआ था काफी बवाल
मालूम हो कि डबल मर्डर से इलाके में काफी बवाल मचा था. दोहरे हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से लंबी बातचीत की. किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया और आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था. तब जाकर लोग माने थे.

रिपोर्ट - मनोहर लाल गुप्ता

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement