Advertisement

मणिपुर से राजस्थान तक ड्रग तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार, 30 हजार का था इनामी

जोधपुर रेंज पुलिस ने विशेष "साइक्लोन" टीम की मदद से ₹30,000 के इनामी ड्रग तस्कर नरेंद्र कुमार बिश्नोई को फलोदी से गिरफ्तार किया. वह मणिपुर से नशीले पदार्थ लाकर राजस्थान में सप्लाई करता था. 2021 में 20,000 नशीली गोलियां जब्त होने के बाद वह फरार था, लेकिन तस्करी जारी रखे हुए था.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • जोधपुर,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

राजस्थान की जोधपुर रेंज पुलिस ने शनिवार को एक वांछित ड्रग तस्कर नरेंद्र कुमार बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया, जिस पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित था. बिश्नोई की गिरफ्तारी जोधपुर रेंज पुलिस की विशेष 'साइक्लोन' टीम ने फलोदी जिले में उसके फार्महाउस से की.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बिश्नोई मणिपुर से अवैध नशीले पदार्थ खरीदकर राजस्थान के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता था. वह असम तक हवाई जहाज से यात्रा करता. फिर वहां से मणिपुर पहुंचता. लेकिन नशीले पदार्थों की तस्करी के दौरान वह ट्रेन से सफर करता ताकि पुलिस की नजर से बच सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें- जोधपुर में अपहरण के बाद 2 बच्चों की हत्या, घर में फंदे से लटकता मिला शव

स्टील के व्यवसाय से ड्रग तस्करी तक का सफर

जोधपुर रेंज के आईजीपी विकास कुमार ने बताया कि नरेंद्र कुमार बिश्नोई ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद स्टेनलेस स्टील का व्यवसाय शुरू किया था. लेकिन इस कारोबार में कमाई कम होने के कारण उसने ड्रग तस्करी का रास्ता चुन लिया. वर्ष 2021 में गंगानगर जिले में 20,000 अवैध नशीली गोलियां जब्त की गई थीं, जो बिश्नोई की सप्लाई का हिस्सा थीं.

इस मामले में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद से वह फरार था. लेकिन फरारी के दौरान भी उसने नशे की तस्करी जारी रखी और मणिपुर से राजस्थान के सीमावर्ती जिलों तक बड़ी मात्रा में अफीम की सप्लाई करता रहा.

Advertisement

पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी

पुलिस का कहना है कि बिश्नोई की गिरफ्तारी से राजस्थान में ड्रग तस्करी के नेटवर्क पर करारा प्रहार हुआ है. अब पुलिस उससे जुड़े अन्य तस्करों और नेटवर्क की जांच कर रही है ताकि नशे के अवैध कारोबार की जड़ तक पहुंचा जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement