
जीवन बचाने के लिए लोग अस्पताल जाते हैं लेकिन राजस्थान में एक व्यक्ति के लिए अस्पताल जाना ही काल बन गया. राजस्थान में नशे में धुत होकर अस्पताल पहुंचे एक डॉक्टर ने कार से तीन लोगों को कुचल दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं. घायलों में एक गर्भवती महिला भी बताई जा रही है. घटना राजस्थान के नागौर जिले की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है. बताया जाता है कि मुंडवा में समाज कल्याण विभाग में कार्यरत भंवरलाल गुरुवार को किसी काम से नागौर के जिला अस्पताल गए थे. इसी बीच एक अनियंत्रित कार की चपेट में आ गए. अनियंत्रित कार ने दो अन्य महिलाओं को भी चपेट में ले लिया.
57 साल के भंवरलाल के साथ ही 40 साल की रईसा और 20 साल की डाजिया बानो भी अनियंत्रित कार की चपेट में आ गईं. हादसे में भंवरलाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल दो अन्य महिलाओं का उपचार चल रहा है. नागौर जिला अस्पताल के गेट पर अनियंत्रित कार की चपेट में आकर घायल महिलाओं की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
बताया जाता है कि 20 साल की डाजिया बानो गर्भवती थी. हादसे के बाद लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया. कार की ड्राइविंग सीट पर जिला अस्पताल में ही तैनात डॉक्टर वाईएस नेगी थे. वाईएस नेगी नशे में धुत्त मिले. लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी कार चालक डॉक्टर नेगी को गिरफ्तार कर लिया है.
नागौर पुलिस के क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने हादसे की पुष्टि की है. सीओ के मुताबिक जिला अस्पताल में डॉक्टर वाईएस नेगी ने ड्यूटी पर जाते समय अपनी कार से तीन लोगों को कुचल दिया था. वाईएस नेगी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीओ के मुताबिक हादसे के समय डॉक्टर नशे में था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीन लोगों को कुचलने के बाद डॉक्टर की कार ने परिसर में ही खड़े एक अन्य वाहन को भी टक्कर मार दी.