Advertisement

राजस्थान: पोते को लेकर दादा टंकी पर चढ़े, बोले- बहू को वापस लाओ नहीं तो...

बारां के छबरा कस्बे में एक शख्स अपने 2 साल के पोते को लेकर टंकी पर चढ़ गया. फिर वहां खड़े होकर प्रशासन से गुहार लगाने लगा कि उसकी बहू किसी अन्य शख्स के साथ रह रही है. अगर वह वापस घर नहीं लौटी तो वह पोते सहित टंकी से छलांग लगाकर आत्महत्या कर लेगा.

दो साल का पोता भी था दादा के साथ. दो साल का पोता भी था दादा के साथ.
राम प्रसाद मेहता
  • बारां,
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

राजस्थान के बारां स्थित छबरा कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब एक शख्स अपने 2 साल के पोते को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया. फिर वहां खड़े होकर प्रशासन से गुहार लगाने लगा कि उसकी बहू किसी अन्य शख्स के साथ रह रही है. अगर वह वापस घर नहीं लौटी तो वह पोते सहित टंकी से छलांग लगाकर आत्महत्या कर लेगा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मामला गृह क्लेश का है. राधेश्याम खाती के बेटे विनोद की शादी कुछ साल पहले राखी नामक युवती से हुई थी. उनका दो साल का बेटा भी है. लेकिन वह बीच में ही ससुराल से भाग गई. फिर वह किसी अन्य युवक के साथ उन्ही के घर से सामने किराए का मकान लेकर रहने लगी. इससे परिवार टेंशन में है. बहू को समझाने की काफी कोशिश की गई लेकिन फिर भी वह घर नहीं लौटी और अभी भी उसी युवक के साथ रह रही है.

टंकी पर चढ़े शख्स ने कहा कि अगर उनकी बहू वापस नहीं लौटी तो वह पोते के साथ टंकी से कूद जाएंगे. उनकी मौत की जिम्मेदार सिर्फ उनकी बहू होगी. शख्स को इस कदर टंकी पर चढ़ा देख लोगों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी.

Advertisement

मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे. उन्होंने शख्स को समझाने की कोशिश की. पहले तो शख्स नीते उतरने को तैयार नहीं था. लेकिन जब उन्हें आश्वासन दिया गया कि बहू को समझाकर वापस ससुराल भेज दिया जाएगा, तब जाकर शख्स नीचे उतरा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement