
राजस्थान की राजधानी जयपुर के सोफिया स्कूल में होली के दौरान छात्रों को गुलाल या रंग न लाने के निर्देश पर विवाद खड़ा हो गया है. स्कूल प्रशासन ने इसे परीक्षा के दौरान सुरक्षित और सकारात्मक माहौल बनाए रखने की जरूरत बताया, वहीं राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इसे सांप्रदायिक आदेश करार देते हुए कहा कि इसके खिलाफ दिल्ली में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) में शिकायत दर्ज की जाएगी.
सोफिया स्कूल ने अभिभावकों को भेजे संदेश में कहा, "होली के त्योहार के करीब आने के साथ हम छात्रों से अनुरोध करते हैं कि वे होली के रंग स्कूल न लाएं. यह कदम सभी छात्रों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए है. यदि किसी छात्र के पास रंग पाया गया, तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जा सकती है."
हालांकि, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस निर्देश को सांप्रदायिक करार दिया. उन्होंने कहा, "होली हमारी सांस्कृतिक पहचान का हिस्सा है. इसे रोकना गलत है. स्कूल के इस फैसले के खिलाफ हम CBSE में शिकायत करेंगे."
उनका मानना है कि यह निर्देश धार्मिक भावनाओं को आहत करता है. दूसरी ओर, स्कूल प्रशासन का कहना है कि यह कदम परीक्षाओं के दौरान अनुशासन और सुरक्षा के लिए उठाया गया है, न कि किसी धार्मिक भावना के खिलाफ.
बहरहाल, यह विवाद सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है. कुछ लोग स्कूल के फैसले को व्यावहारिक मान रहे हैं, वहीं कई इसे सांस्कृतिक स्वतंत्रता पर हमला बता रहे हैं. अब सबकी नजरें CBSE की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं.