Advertisement

चलती ट्रेन से उतरते समय गिरी बुजुर्ग महिला, 'देवदूत' बन TTE ने बचाई जान, देखें Video

भरतपुर रेलवे स्टेशन पर चलती हुई ट्रेन से उतरते वक्त बुजुर्ग महिला अचानक गिर गई. हालांकि उसी ट्रेन में सफर कर रहे एक टीटीई ने अपनी सूझबूझ से महिला की जान बचा ली. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

TTE ने बुजुर्ग महिला की बचाई जान TTE ने बुजुर्ग महिला की बचाई जान
सुरेश फौजदार
  • भरतपुर,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

कहते हैं न सतर्कता हटी और दुर्घटना घटी! ऐसा ही वाक्या राजस्थान के भरतपुर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला. एक बुजुर्ग महिला चलती ट्रेन से उतरते समय फिसल गई. यह तो उनकी किस्मत अच्छी थी कि रेलवे कर्मचारी टीटीई (ट्रैवल टिकट इंचार्ज) की बहादुरी और सतर्कता से उनकी जान बच गई. 

दरअसल, राजस्थान के भरतपुर में चलती ट्रेन से उतरते समय वह फिसलने के बाद ट्रेन के नीचे आने लगी. तभी ट्रेन के कोच में ड्यूटी कर रहे टीटीई गौरव फौजदार की उस पर निगाह पड़ी. उन्होंने भागकर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के नीचे आने से पहले ही बुजुर्ग महिला को बचा लिया. टीटीई की यह दिलेरी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement

 

यह घटना 13 अगस्त की शाम 7 बजे की बताई जा रही है. खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन खजुराहो से उदयपुर जा रही थी. ट्रेन भरतपुर रेलवे स्टेशन पर रुकी थी. इस दौरान एक बुजुर्ग दंपत्ति को ट्रेन से नीचे उतरना था. बुजुर्ग महिला का पति तो ट्रेन से पहले उतर गया, मगर बुजुर्ग महिला को उतरने में देरी हो गई.

तब तक ट्रेन रवाना हो गई. जब चलती ट्रेन से बुजुर्ग महिला नीचे उतर रही थी, तभी वह फिसल गई. वह ट्रेन के नीचे आने ही वाली थी कि इतने में ही ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टीटीई गौरव फौजदार ने दौड़ लगाकर बुजुर्ग महिला की जान बचाई. बुजुर्ग दंपत्ति ट्रेन के B1 कोच में था, जबकि जान बचाने वाला टीटीई गौरव फौजदार ट्रेन के A1 कोच में था. अब टीटीई की दिलेरी की हर कोई तारीफ कर रहा है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement