Advertisement

जयपुर में सनसनीखेज वारदात, दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मचारी की गला रेत कर हत्या

जयपुर में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गए. आरोपियों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी का गला रेत दिया लेकिन उन्हें किसी ने पकड़ा नहीं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर, आरोपियों की तलाश की जा रही है.

जयपुर में युवक की गला रेत कर हत्या (प्रतीकात्मक फोटो). जयपुर में युवक की गला रेत कर हत्या (प्रतीकात्मक फोटो).
जयकिशन शर्मा
  • जयपुर,
  • 19 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में दिनदहाड़े एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं, दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात से जयपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप काम करने वाले कर्मचारी की हत्या हुई है. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे और धारदात हथियार  से कर्मचारी का गला रेत दिया.

Advertisement

वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले. लेकिन किसी ने उन्हें पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटाई. दिनदहाड़े हुई इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची .

यहां खून से लथपथ कर्मचारी का शव पड़ा हुआ था. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. इसके बाद पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों से घटना के बारे में जानकारी ली.

सभी ने बताया कि हत्या करने वालों के बारे में किसी को कुछ जानकारी नहीं है. जब तक हम कुछ कर पाते उसके पहले ही बदमाश हत्या कर मौके से भाग खड़े हुए.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने अपने कब्जे में लिए हैं. इसके अलावा इलाके में लगे दूसरे सीसीटीवी कैमरे की भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement