Advertisement

मोस्टवांटेड बदमाश राजवीर उर्फ रज्जो मुठभेड़ में गिरफ्तार, यूपी और राजस्थान पुलिस को थी तलाश

धौलपुर जिले की पुलिस ने दो राज्यों के मोस्टवांटेड इनामी बदमाश राजवीर उर्फ रज्जो को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. बसेड़ी थाने के एसएचओ बृजेश मीणा ने बताया कि जिला पुलिस की क्यूआरटी और डीएसटी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो राज्यों का इनामी मोस्टवांटेड बदमाश राजवीर उर्फ रज्जो गढ़ी बाजना की तरफ से बसेड़ी होते हुए कहीं जाएगा. 

मोस्टवांटेड बदमाश राजवीर उर्फ रज्जो गिरफ्तार मोस्टवांटेड बदमाश राजवीर उर्फ रज्जो गिरफ्तार
उमेश मिश्रा
  • धौलपुर ,
  • 15 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

राजस्थान की धौलपुर जिले की पुलिस ने दो राज्यों के मोस्टवांटेड इनामी बदमाश राजवीर उर्फ रज्जो को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. क्यूआरटी और डीएसटी टीम के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश राजवीर के जांघ में गोली लगी और वो घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 45 हजार रुपये का इनामी बदमाश राजवीर टॉप टेन में तीसरे नबंर पर है. धौलपुर पुलिस 25 हजार और आगरा पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

Advertisement

बसेड़ी थाने के एसएचओ बृजेश मीणा ने बताया कि जिला पुलिस की क्यूआरटी और डीएसटी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो राज्यों का इनामी मोस्टवांटेड बदमाश राजवीर उर्फ रज्जो गढ़ी बाजना की तरफ से बसेड़ी होते हुए कहीं जाएगा. सूचना मिलने के बाद डीएसटी और क्यूआरटी टीम के हैड कांस्टेबल नीरज कांस्टेबल रुपेंद्र और अशोक द्वारा नाकाबंदी की गई.

मोस्टवांटेड इनामी बदमाश राजवीर उर्फ रज्जो गिरफ्तार

बीती देर शाम बदमाश राजवीर दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल से आ रहा था. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन बदमाश नहीं रुका तो कांस्टेबल रुपेंद्र और अशोक द्वारा उसे भागकर रोका गया तो राजवीर ने पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. 

इधर पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की और एक गोली राजवीर की जांघ में लग गई. गोली लगने के बाद वह अपने साथियों के साथ भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया. उसके दो साथी फरार हो गए.

Advertisement

मुठभेड़ के दोरान दोनों तरफ से 12 राउंड फायर हुए

बदमाश द्वारा सात राउंड फायर किए गए और पुलिस द्वारा पांच राउंड फायरहुए. दोनों तरफ से करीब 12 राउंड फायर हुए. घायल बदमाश राजवीर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके कब्जे से पुलिस को अवैध 315 बोर की पिस्टल और ग्यारह जिंदा कारतूस बरामद किए. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement