Advertisement

पुलिस और बजरी माफियाओं के बीच मुठभेड़, दो घायल और अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर हुआ फरार

राजस्थान के धौलपुर में बजरी माफियाओं का आतंक इस कदर बढ़ गया हैं कि उनको पुलिस का भी डर नहीं हैं. ऐसा ही मामला सैपऊ थाना इलाके के एनएच-123 पर राजा का नगला गांव के पास देखा गया. जहां बजरी माफियाओं और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो बजरी माफिया घायल हो गया.

अस्पताल में भर्ती. अस्पताल में भर्ती.
उमेश मिश्रा
  • धौलपुर,
  • 12 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

राजस्थान के धौलपुर में बजरी माफियाओं और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो बजरी माफिया घायल हो गया. दोनों घायलों को सैपऊ के सरकारी अस्पताल पर भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल और एक की हालत गंभीर होने के कारण जयपुर रेफर कर दिया गया हैं.

पुलिस के मुताबिक, सैपऊ थाना इलाके के एनएच-123 पर मंगलवार देर शाम बजरी माफिया तीन ट्रैक्टर ट्राली में अवैध चंबल बजरी भरकर धौलपुर से भरतपुर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान धौलपुर की तरफ से सैंपऊ आ रहे सैपऊ थाना एसएचओ गंभीर सिंह को तीनों ट्रैक्टर दिखाई दिए. एसएचओ ने उन्हें रोकने का प्रयास किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Insta का इश्क! 5 बच्चों और पति को छोड़ आशिक के साथ फरार हुई महिला, फिर...

'पुलिस को देख बजरी माफियाओं ने कर दी फायरिंग'

मगर, उन्होंने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी और ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया. इसके बाद एसएचओ ने राजा का नगला गांव के पास अवैध बजरी भरे ट्रैक्टरों की घेराबंदी का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को देख बजरी माफियाओं ने फायरिंग कर दी. बचाव के लिए पुलिस ने भी जबाव में फ़ायर किए. इस दौरान दो बजरी माफिया घायल हो गए और दो ट्रैक्टर ट्राली में सवार बजरी माफिया मौके से फरार हो गए. 

'पुलिस पर लगया गलत कार्रवाई का आरोप'

वहीं, पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए रामखिलाड़ी ने बताया कि मिट्टी खाली कर सैपऊ से अपने घर जा रहे थे. रास्ते में पुलिस ने घेर कर गोली मार दी है,जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

पुलिस उपअधीक्षक राव आनंद कुमार ने बताया कि धौलपुर एसपी ने मीटिंग का आयोजन किया था. मीटिंग में सैपऊ एसएचओ गंभीर सिंह शामिल होने के बाद शाम सात बजे सैपऊ लौट रहे थे, तो एनएच-123 पर राजा का नगला के पास तीन ट्रैक्टर प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे हुए दिखाई दिए. एसएचओ ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी.

'FIR दर्ज कर की जा रही है कार्रवाई'

इसके बाद गाड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई. जिस ट्रैक्टर को पकड़ा गया हैं उसके ड्राइवर और खलासी घायल अवस्था में मिले. उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं और मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement