Advertisement

Dholpur: पुलिस और डकैतों में हुई मुठभेड़, 25 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

धौलपुर जिले में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से करीब दस राउंड गोलियां चली. इसके बाद पुलिस ने 25 हजार रुपये के दो इनामी डकैत अजीत ठाकुर और कल्याण ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. अजीत ठाकुर पर तीस और कल्याण ठाकुर पर दो दर्जन मामले दर्ज हैं.

25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाश अरेस्ट 25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाश अरेस्ट
उमेश मिश्रा
  • धौलपुर ,
  • 25 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से करीब दस राउंड गोलियां चली. इस मुठभेड़ में दो डकैत पत्थर की खदानों में कूदते वक्त घायल हो गए और पुलिस ने उसे पकड़ लिया. अजीत ठाकुर और कल्याण ठाकुर को पुलिस ने सरमथुरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. इन पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि सैपऊ, कंचनपुर एवं सरमथुरा पुलिस थाने से टीम का गठन किया गया. कार्रवाई में साइबर सेल को भी शामिल कर डकैतों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को मंडरायल भेजा गया. मौके पर पहुंचकर जैसे ही डकैतों को पकड़ने का प्रयास किया तो बाइक से दोनों डकैत फरार हो गए और पुलिस ने इनका पीछा करना शुरू किया. 

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो डकैतों को किया गिरफ्तार

सीओ बाबूलाल मीणा ने बताया कि धौलपुर जिला समेत भरतपुर एवं करौली जिले में भी नाकाबंदी कराई गई. पुलिस के दबाव को देख दोनों डकैत सरमथुरा थाना इलाके में आ गए. लेकिन डोमई गांव के जंगलों में डकैतों की बाइक फिसल कर गिर गई. डकैतों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू की. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी डकैतों पर फायरिंग शुरू कर दी.

Advertisement

दोनों तरफ से करीब दस राउंड गोलियां चलीं. मुठभेड़ के दौरान भागते हुए डकैत पत्थर की खदानों में कूदते वक्त घायल हो गए. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों डकैतों को पकड़ लिया. पुलिस ने सरमथुरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया और उपचार के बाद दोनों डकैतों को पुलिस थाना पर ले आई हैं.जहां उनसे पूछताछ शुरू कर दी हैं.

पुलिस और डकैतों के बीच हुई 10 राउंग फायरिंग

आगरा पुलिस से हुई मुठभेड़ में मारे गए डकैत मुकेश ठाकुर गैंग के अजीत ठाकुर और कल्याण ठाकुर सक्रिय सदस्य रह चुके हैं. जिनके खिलाफ अपहरण, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती और रंगदारी जैसे आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. डकैत अजीत ठाकुर और कल्याण ठाकुर हार्डकोर अपराधी है. जो उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

अजीत ठाकुर और कल्याण ठाकुर पर कई मुकदमे दर्ज हैं

डकैत अजीत ठाकुर पर तीस और कल्याण ठाकुर पर दो दर्जन मामले दर्ज हैं. डकैत अजीत ठाकुर और कल्याण ठाकुर के सहयोगी डकैत विष्णु,कल्ला उर्फ करुआ और लालू को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पांचों डकैतों ने 22 दिसंबर 2023 को सैपऊ थाना इलाके के करीमपुर कस्बे के एक पेट्रोल पंप पर लूट कर फायरिंग की थी. पेट्रोल पंप संचालक ने नामजद बदमाशों के खिलाफ पुलिस थाने पर मामला दर्ज कराया था. पेट्रोल पंप पर फायरिंग की घटना के बाद बदमाश लगातार फरार चल रहे थे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement