Advertisement

बटन दबाया, दरवाजे खुले पर लिफ्ट नहीं आई, 11वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत

युवक अपने दोस्तों के साथ अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल पर एक फ्लैट में रहता था. रविवार रात उसने लिफ्ट का बटन दबाया. इस पर लिफ्ट तो उस फ्लोर पर नहीं आई लेकिन दरवाजे खुल गए. इसके बाद युवक ने ध्यान नहीं दिया और लिफ्ट के अंदर पैर रख दिया. इसके चलते वह लिफ्ट शाफ्ट में गिर गया. इलाज के दौरान तोड़ दिया दम.

कुशाग्र मिश्रा (फाइल फोटो) कुशाग्र मिश्रा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:48 AM IST

राजस्थान के जयपुर में एक दर्दनाक हादसे से लोग सिहर उठे. यहां एक अपार्टमेंट में इमारत की 11वीं मंजिल से लिफ्ट शाफ्ट में गिरने से 20 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

मूल रूप से यूपी के वाराणसी का रहने वाला कुशाग्र मिश्रा अपने दोस्तों के साथ माई हवेली अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल के एक फ्लैट में रहता था. रविवार रात उसने लिफ्ट का बटन दबाया. दरवाजा खुल गया, लेकिन लिफ्ट उस फ्लोर पर नहीं आई. 

Advertisement

इसके बाद कुशाग्र ने ध्यान नहीं दिया और लिफ्ट के अंदर पैर रख दिया. इसके चलते वह लिफ्ट के शाफ्ट में गिर गया. वह मणिपाल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा था. इस दर्दनाक घटना की सूचना सोसायटी के लोगों ने पुलिस को दी. रहवासियों ने बिल्डर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. 

सवाई मानसिंह अस्पताल में मौत

आनन-फानन युवक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
युभांकरोटा थाना प्रभारी रवींद्र प्रताप ने बताया कि युवक की मौत लिफ्ट शाफ्ट में गिरने से हुई है. उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. कुशाग्र मिश्रा की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम का माहौल हो गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

तार टूटने से 35 फीट नीचे गिरी लिफ्ट

कुछ ऐसा ही हादसा जून में पाली के अंबेडकर सर्किल में हुआ था. तब एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में तार टूटने से लिफ्ट अचानक करीब 35 फीट नीचे गिर गई थी. हादसे में एक सेल्समैन की मौत हो गई थी और दो घायल हुए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement