Advertisement

धौलपुर में फर्जी डिग्री रैकेट का भंडाफोड़, एजुकेशन माफिया श्रीकांत शर्मा गिरफ्तार

धौलपुर पुलिस ने फर्जी डिग्री दिलाने वाले माफिया श्रीकांत शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 63 अलग-अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सील और रिकॉर्ड बरामद किए गए हैं. आरोपी उत्तर प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक अपना नेटवर्क चलाता था और फर्जी डिग्री बनाकर लोगों को ठगता था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
उमेश मिश्रा
  • धौलपुर ,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

राजस्थान की धौलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी डिग्री दिलाने के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में एजुकेशन माफिया श्रीकांत शर्मा को गिरफ्तार कर उसके ऑफिस से 63 कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सील और रिकॉर्ड जब्त किए गए. यह माफिया उत्तर प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक अपना नेटवर्क चलाता था और फर्जी डिग्री बनाकर लोगों को ठगता था. 

28 दिसंबर 2024 को कैलाश ठाकुर ने निहालगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि श्रीकांत शर्मा ने उनकी बेटी को घर बैठे बीएड, स्पेशल बीएसटीसी और जीएनएम जैसी डिग्रियां दिलाने का झांसा दिया था. इसके लिए आरोपी ने उनसे 30 हजार रुपये लिए. लेकिन डिग्री ना मिलने पर जब कैलाश ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

Advertisement

फर्जी डिग्री दिलाने के रैकेट का भंडाफोड़

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि श्रीकांत बिना किसी कॉलेज के सेटअप के अलग-अलग राज्यों की यूनिवर्सिटी में सेटिंग के नाम पर लोगों से पैसे ठगता था. पुलिस ने उसके ऑफिस से 63 कॉलेजों की सील और फर्जी रिकॉर्ड बरामद की हैं.

एजुकेशन माफिया श्रीकांत शर्मा गिरफ्तार 

इस मामले पर निहालगंज थाने के एसएचओ बृजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने अब तक कितने लोगों को फर्जी डिग्रियां दिलाई हैं और कितने लोगों के साथ ठगी की है. श्रीकांत शर्मा के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. पुलिस को आशंका है कि अन्य कई मामले सामने आ सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement