Advertisement

इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर लोगों से करता था ठगी, हाईवे पर ऐसे पकड़ा गया

उदयपुर पुलिस ने एक फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. जो अपनी वर्दी का रौब दिखाकर लोगों से ठगी करता था. शुरुआत में उसने पुलिस की टीम को धमकाने की कोशिश की. लेकिन उसकी धमकी को नजरअंदाज करते हुए थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत पूछताछ जारी रखी और उसकी पोल खुल गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सतीश शर्मा
  • उदयपुर ,
  • 12 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

उदयपुर पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को इंस्पेक्टर बताकर लोगों से ठगी करता था. थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत की टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति देबारी हाईवे पर पुलिस की वर्दी में घूम रहा है. तुरंत ही थानाधिकारी एक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शख्स की तलाश शुरू की. 

देबारी से ढींकली वाले मार्ग पर पुलिस ने देखा कि कार में एक शख्स पुलिस उप निरीक्षक की वर्दी में बैठा था और अवैध वसूली की कोशिश में लगा था. पूछताछ में उसने अपना नाम देवराज सिंह उर्फ देवेंद्र सांखला बताया.

Advertisement

पुलिस ने फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया

शुरुआत में उसने पुलिस की टीम को धमकाने की कोशिश की. लेकिन उसकी धमकी को नजरअंदाज करते हुए पूछताछ जारी रखी. इस दौरान हिमांशु सिंह राजावत ने सख्ती दिखाई तो उसकी पोल खुल गई. 

पूछताछ में पता चला कि आरोपी इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर लोगों से संपर्क साधता अपने पद का रौब दिखाते हुए उनका काम कराने की गांरटी देकर उनसे पैसे ऐठता था.

पुलिस का स्टीकर लगे आरोपी के पास से कई गाड़ियां मिलीं 

देवराज सिंह उर्फ देवेंद्र सांखला को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वो अब तक कितने लोगों को चूना लगा चुका है. आरोपी के पास से कई महंगी गाड़ियां बरामद की गई और उन पर पुलिस का स्टीकर लगा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement