Advertisement

मिस्टर इंडिया रहे चुके फेमस बॉडीबिल्डर प्रेमराज अरोड़ा की हार्ट अटैक से मौत

मिस्टर राजस्थान से लेकर मिस्टर इंडिया तक रह चुके प्रसिद्ध बॉडीबिल्डर प्रेमराज अरोड़ा की मौत हो गई है. गैस का दर्द होने के बाद उन्होंने दवाई खाई थी. इसके बाद से ही प्रेमराज की तबीयत बिगड़ी और फिर हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. प्रेम की दो बेटियां और एक बेटा है.

प्रेमराज अरोड़ा (File Photo). प्रेमराज अरोड़ा (File Photo).
चेतन गुर्जर
  • कोटा ,
  • 24 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

देश के प्रसिद्ध बॉडीबिल्डर प्रेमराज अरोड़ा साइलेंट अटैक से मौत हो गई. उनकी उम्र केवल 42 साल की थी. प्रेमराज अरोड़ा को गैस्ट्रिक प्रॉब्लम होने के बाद सीने में दर्द हुआ  था. परिवार के लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा तो पता चला कि प्रेमराज को साइलेंट अटैक हुआ है. अस्पताल लाने से 20 मिनट पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी.

प्रेमराज अरोड़ा बॉडीबिल्डर के शौकीन तो थे ही साथ ही में अरोड़ा समाज के अध्यक्ष भी थे. कोटा में उनकी तीन जिम चलती हैं. साथ ही प्रेमराज बॉडी बिल्डिंग कम्पटीशन भी आयोजित कराते थे. उनका घर कोटा के कैथूनीपोल इलाके में है. दर्जनों अवार्ड जीत चुके प्रेमराज मिस्टर इंडिया भी रहे चुके थे. प्रेमराज के परिवार में माता-पिता, भाई-बहन, पत्नी और तीन बच्चे हैं. जिनमें दो लड़की और एक लड़का है. 

Advertisement

बॉडी-बिल्डिंग से लेकर पावर लिफ्टिंग तक कमाया नाम

प्रेमराज अरोड़ा के छोटे भाई राहुल ने बताया कि भाई साल 1993 से जिमिंग की शुरुआत करने के बाद शुरुआती दौर में स्टेट लेवल और सिटी लेवल के कम्पटीशन में हिस्सा लिया करते थे. उनके जीते अवार्ड से पूरा कमरा भरा हुआ है. भाई कई बार मिस्टर कोटा और मिस्टर हाडोती भी रह चुके थे. पावर लिफ्टिंग में कदम रखने के बाद उन्होंने साल 2016 से लेकर 2018 तक मिस्टर राजस्थान का खिताब जीता और गोल्ड मेडलिस्ट रहे. पावर लिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग में उनका पूरे देश में नाम था. 

शोकाकुल परिवार.

एसिडिटी की थी परेशानी

राहुल के मुताबिक प्रेमराज को कोई बड़ी बीमारी या परेशानी नहीं थी. मगर, उन्हें एसिडिटी की समस्या कभी-कभी होती थी. रविवार की सुबह भाई ने एसिडिटी की शिकायत होने पर गैस की दवाई खाई थी. उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. जब हम लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी. 

Advertisement

लोगों को नशा छोड़ने का देते था संदेश

प्रेमराज के बड़े भाई ने बताया कि प्रेमराज हमेशा ही लोगों को नशा छोड़ने का संदेश देता था. वह लोगों से कहता था खुद को फिट रखें, अपने को फिट रखने के लिए थोड़ा समय निकालें. बॉडीबिल्डिंग की प्रतियोगिताएं कराता था और युवाओं को इनाम दिया करता था. हाल ही में एक नई जिम खोली थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement