Advertisement

राखी बांधकर लौट रही महिला को सांड ने सींग से 4 फीट उछाला, दिल दहला देगा VIDEO

राजस्थान के झुंझुनू में 90 साल की बुजुर्ग महिला को सांड ने 4 फीट तक उछालकर फेंक दिया. महिला रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधकर लौट रही थी. महिला के सिर में गंभीर चोट आई है.

सांड ने महिला पर किया हमला. (Photo: Video Grab) सांड ने महिला पर किया हमला. (Photo: Video Grab)
aajtak.in
  • फतेहपुर शेखावाटी,
  • 12 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में एक महिला को रोड पर घूम रहे सांड ने अपने सींगों में फंसाकर चार फीट तक उछाल दिया. 90 साल की बुजुर्ग महिला रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधकर लौट रही थी. महिला को सांड ने सींग से उछाला तो वह दूर जाकर गिरी. महिला के सिर में गंभीर चोटें आई हैं.

आसपास के लोगों ने बमुश्किल सांड को भगाया और महिला की जान बचाई. फिलहाल महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है. यह घटना फतेहपुर सीकर की है.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार, झुंझुनू जिले के मंडावा की रहने वाली महिला का फतेहपुर स्थित स्वामी ऑयल मिल के पास मायका है. महिला राखी बांधने के लिए गुरुवार को अपने मायके आई थी. राखी बांधकर वह किसी काम से घर से निकली थी, तभी सांड ने उस पर हमला कर दिया. लोगों ने सांड को जैसे-तैसे भगाया. इसके बाद उसका इलाज करवाकर मंडावा भेज दिया.

सांड कई लोगों पर कर चुका है हमला

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद महानगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची. फतेहपुर नगर पालिका के ईओ नूर मोहम्मद ने कहा कि टीम ने सांड को पकड़कर वहीं बांध दिया. इसके बाद वेटरनरी डॉक्टर को सूचना दी गई. इस बीच किसी ने सांड को खोल दिया. पहले की तरह वह फिर से सड़क पर आवारा घूम रहा है. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सांड कई दिनों से लोगों पर हमले कर रहा है. लोग उससे बचकर निकल रहे थे.

Advertisement

(रिपोर्टः राकेश गुर्जर)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement