Advertisement

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री और देवकीनंदन ठाकुर पर FIR, उदयपुर में दिया था ये बयान

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) और देवकीनंदन ठाकुर (Devkinandan Thakur) पर उदयपुर के हाथीपोल थाने में केस दर्ज हुआ है. आरोप है कि गुरुवार को धर्मसभा में धीरेंद्र शास्त्री ने कुंभलगढ़ के दुर्ग को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा था कि हम डरते तो किसी के बाप से नहीं और कुंभलगढ़ के दुर्ग पर भी भगवा झंडा लगाकर रहेंगे.

देवकीनंदन ठाकुर और धीरेंद्र शास्त्री (फाइल फोटो). देवकीनंदन ठाकुर और धीरेंद्र शास्त्री (फाइल फोटो).
महेंद्र बांसरोटा
  • उदयपुर ,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री और देवकीनंदन ठाकुर गुरुवार को उदयपुर में धर्मसभा में पहुंचे थे. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कुंभलगढ़ के दुर्ग को लेकर एक विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि हम डरते तो किसी के बाप से नहीं और कुंभलगढ़ के दुर्ग पर भी भगवा झंडा लगाकर रहेंगे. इसी बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री और देवकीनंदन ठाकुर पर उदयपुर के हाथीपोल थाने में केस दर्ज हुआ है. एडिशनल एसपी चंद्रसेन ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है.

Advertisement

'मुझे डर किसी के बाप से नहीं लगता...'

दरअसल, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहते हैं. पूर्व में भी कई बयान दे चुके हैं. इसी क्रम में धीरेंद्र शास्त्री ने उदयपुर में कहा, "मुझे डर किसी के बाप से नहीं लगता, कुंभलगढ़ के दुर्ग पर भी भगवा झंडा लगाकर रहेंगे".

'खुजली पर मरहम लगाकर उसे दूर कर देंगे'

इससे पहले कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने मुंबई से सटे मीरा रोड में अयोजित दिव्य दरबार कार्यक्रम में कहा कि उन्हें किसी को भी प्रमाण देने की जरूरत नहीं है. जिन्हें भी प्रमाण चाहिए वह उनके दिव्य दरबार में आ सकता है. अपने विरोधियों को चुनौती देते हुए बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जिसे भी खुजली है, वह उनके पास चला आए. वे उसकी खुजली पर मरहम लगाकर उसे दूर कर देंगे.

Advertisement

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि किसी को भी अंधविश्वास में बिल्कुल नहीं पड़ना चाहिए. मगर, उन्हें किसी को प्रमाण देने की जरूरत नहीं है. जिसे भी उनसे दिक्कत है, वह उनके पास आकर प्रमाण ले सकता है. उन्होंने कहा, 'हमें कोई खुजली नहीं हुई है, जिसे भी खुजली हो वह आए, हम मरहम लगा देंगे.'

'लोगों को जगाकर और सनातन से जोड़कर रहेंगे'

आगे कहा, 'या तो खुजली नहीं रहेगी या खुजली वाला ही नहीं रहेगा. पहले वह मेरे पागलों (भक्तों) से निपट ले. हमारा तो पूरा भारत है. हम लोगों को जगाकर और उन्हें सनातन से जोड़कर रहेंगे. उन्हें बताएंगे कि भारत के मंत्रों और भारत के ऋषि मुनियों में कितनी ताकत है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement